देहरादून 23 अप्रैल । प्रदेश की मुख्य सचिव राधा रतूड़ी ने सचिवालय में राज्य में वनाग्नि को रोकने के सम्बन्ध में सभी लाधिकारी,एसएसपी, डीएफओ के साथ विडिओ कॉन्फ्रेंस के माध्यम से समीक्षा बैठक ली | बैठक में पुलिस महानिदेशक अभिनव कुमार, प्रमुख सचिव आर के सुधांशु, डॉ रंजीत कुमार सिन्हा सहित समन्धित विभागों के अधिकारी मौजूद रहे | प्रदेश में अब तक आग लगने के 477 मामले सामने आ चुके हैं।
इस बीच उत्तराखंड में उ मैदान से लेकर पहाड़ तक जंगल धधक रहे हैं। सोमवार को एक दिन में वनाग्नि की रिकाॅर्ड 52 घटनाएं सामने आई हैं। नैनीताल के कई इलाकों वीरभट्टी, भुजियाघाट, चोपड़ा, दोगांव, रिया, बेलूवाखान, बल्दियाखान, ताकुला से सटे हुए इलाकों में कई स्थानों पर बीते दिनों से आग लगी हुई है। अल्मोड़ा के दूरस्त इलाकों से भी आग की खबरें लगातार आ रही हैं , आग से जलते जंगलों को रात में साफ़ देखा जा सकता है, रविवार को घिंघारीखाली के पास जंगल में रविवार देर शाम आग लग गई। देखते ही देखते आग ने विकराल रूप ले लिया। बेकाबू आग अल्मोड़ा-रानीखेत हाईवे तक पहुंच गई। दूसरी तरफ पौड़ी के लैंसडौन वन प्रभाग में ज्यादा आग की घटनाएं सामने आई हैं यहाँ विगत तीन दिनों में कोटद्वार रेंज के कण्वाश्रम और गूलरझाला क्षेत्र के जंगल जल रहे हैं।