देहरादून 29 अगस्त ,उत्तराखंड के रुद्रप्रयाग, चमोली और टिहरी में बादल फटने की घटनाएं हुई हैं। रुद्रप्रयाग के टेंडवाल गांव में मलबे में दबने से एक महिला की मौत हो है, जबकि 18 से 20 लोग यहां लापता बताए जा रहे हैं। यहां जखोली ब्लॉक के छेनागाड़, बांगर सहित कई जगहों पर अतिवृष्टि से व्यापक नुकसान हुआ है। रुद्रप्रयाग के तहसील बसुकेदार क्षेत्रान्तर्गत बड़ेथ डुंगर तोक में हुई अतिवृष्टि के कारण भारी मात्रा में मलबा आने से स्थानीय परिवार प्रभावित हो गए। प्रभावित क्षेत्र से कुछ लोगों के फंसे होने की सूचना
वहीं चमोली जिले के देवाल ब्लॉक में भी बादल फटा है। जिसमें पति-पत्नी लापता हैं और दो लोग घायल हो गए, साथ ही 20 मवेशी मलबे में दबे हैं।
टिहरी जिले के भिलंगना ब्लॉक के गेंवाली गांव पर भी बादल फटा है। प्राप्त जानकारी के अनुसार, कोई जनहानि नहीं हुई है। सार्वजनिक/निजी संपत्ति की क्षति होने की संभावना है। राजस्व विभाग की टीम रवाना हो गई है। साथ ही स्वास्थ्य, विद्युत, जल संस्थान, जल निगम, पीडब्ल्यूडी, वेपकोस, पशु चिकित्सा टीम रिस्पांस हेतु रवाना किया गया है।
इस बीच प्रभावित इलाकों में एसडीआरएफ की टीमें पहुँच गई हैं। एसडीआरएफ की टीमें घटनास्थल पर पहुँचकर प्रभावित परिवारों को सुरक्षित बाहर निकालने एवं आवश्यक राहत एवं बचाव कार्य संचालित करने हेतु समन्वित रूप से कार्यवाही की जा रही है।