दन्या 13 मार्च। दन्या पुलिस ने बुधवार को जसविंदर सिंह के नेतृत्व में सघन चेकिंग के दौरान फ़ल्यात दन्या से अभियुक्त वीरेंद्र सिंह उर्फ बॉबी पुत्र देव सिंह निवासी गरुड़ाबाज तहसील भनोली, अल्मोड़ा को दो पेटी(96) पव्वे देशी मसालेदार अवैध शराब के साथ गिरफ्तार किया है। पुलिस ने इस मामले में आरोपी के खिलाफ थाना दन्या में आबकारी अधिनियम के तहत केस दर्ज किया है ।
पुलिस चेकिंग के दौरान पुलिस टीम में अपर उपनिरीक्षक चंद्र सिंह,हेड कांस्टेबल गोपाल गिरी गोस्वामी, व हेड कांस्टेबल मनोज कोहली शामिल थे।