देघाट 10 अक्टूबर। देघाट पुलिस ने बुधवार रात को होटलों और ढाबो की तलासी के दौरान भारी मात्रा में शराब बरामद की है , थानाध्यक्ष देघाट दिनेश नाथ महंत के नेतृत्व में बुधवार देर रात को देघाट पुलिस ने बाजार क्षेत्र में होटल/ढाबा की चेकिंग की, चेकिंग के दौरान एक होटल संचालक बालम सिंह के कब्जे से 12 पेटियों (जिसमें 306 पव्वे Soul mate, 126 पव्वे 8 PM, 18 अद्दे 8PM, 12 बोतल मेकडवल शराब) से अवैध अंग्रेजी शराब बरामद हुई जिसके बाद पुलिस ने अभियुक्त को गिरफ्तार कर थाना देघाट में धारा 60 आबकारी अधिनियम में केस दर्ज कर लिया है । बरामद की गई शराब की कीमत 97 हजार आंकी गई है।
पूछताछ में अभियुक्त ने बताया कि वह ठेकों से थोड़ा-थोड़ा करके शराब खरीद कर अपने होटल में लोगों को बेचता हैं, जिससे मुनाफा अर्जित करता हैं। अभियुक्त बालम सिंह पुत्र स्व भवान सिंह बिष्ट निवासी ग्राम फतेहपुर भरसौली, देघाट जिला अल्मोड़ा का निवासी है। गौरतलब है कि वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देवेन्द्र पींचा ने आगामी त्यौहारी सीजन को ध्यान में रखते हुए सभी थाना /चौकी व एसओजी/एएनटीएफ प्रभारियों को जिले में अवैध मादक पदार्थो की तस्करी, बिक्री व भण्डारण करने वालों के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही करने के सख्त निर्देश दिये हैं।
पुलिस की टीम में थानाध्यक्ष देघाट दिनेश नाथ महन्त के अलावा हेड कांस्टेबल तरुण मिश्रा,नीरज सिंह बिष्ट, मदन सिंह बिष्ट व कांस्टेबल कार्तिक बोरा शामिल थे।