स्याल्दे 11 जनवरी। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अल्मोड़ा देवेन्द्र पींचा,ने जिले के सभी प्रभारी निरीक्षकों/थानाध्यक्षों, एसओजी/एएनटीएफ प्रभारियों को जिले के स्कूलों, काँलेजों, नगर, कस्बों, ग्रामीण क्षेत्रों में नशा मुक्त अभियान के तहत वृहद जनजागरुकता अभियान चलाने के निर्देश दिए हैं हैं।
इसी क्रम में शनिवार को थानाध्यक्ष देघाट दिनेश नाथ महंत के नेतृत्व में देघाट पुलिस ने स्याल्दे बाजार में व्यापारियों व स्थानीय लोगों को ड्रग्स के दुष्प्रभावों के बारे जागरूक कर पंम्पलेट आदि वितरित किये गये और जीवन में कभी नशा न करने और लोगों को नशा न करने के लिए प्रेरित करने व नशा मुक्त अभियान में अपना अमूल्य योगदान देन की शपथ दिलाई गयी।
नशे से परिवार पर पड़ने वाले दुष्प्रभावों के बारे में जागरुक करते हुए महिलाओ व अन्य से अपील की गई कि यदि आपके आस-पास कोई परिजन, पड़ोसी या अन्य कोई रिश्तेदार नशे की लत में पड़ा हो,उसकी जानकारी हमे दे, जिससे उनकी काउन्सिंलिग/मेडिकल परामर्श दिलाकर मुख्य धारा से जोड़ा जा सके और अपने आस-पास के लोगों को नशा न करने के लिए प्रेरित करें।
इसके अलावा उत्तराखण्ड पुलिस एप, गौरा शक्ति, साईबर अपराध,नये कानूनों तथा सभी को किराएदार सत्यापन की अपील की व उत्तराखण्ड पुलिस हेल्पलाईन नम्बर डायल 112, महिला हेल्प लाईन नंबर 1090, साइबर क्राइम हेल्पलाईन नम्बर 1930 के सम्बन्ध में जानकारी दी गई।