लक्ष्मणझूला 08 अप्रैल। सोमवार को थाना लक्ष्मण झूला द्वारा SDRF को सूचित किया गया कि लक्ष्मणझूला पूल के पास एक युवक नहाते हुए नदी के तेज बहाव की चपेट में आने से डूब गया है। उक्त सूचना मिलते ही APC महावीर सिंह के नेतृत्व में एसडीआरएफ की रेस्क्यू टीम तत्काल घटनास्थल के लिए रवाना हुई। घटनास्थल पर पता चला कि युवक अपने दोस्तों के साथ दिल्ली से यहां घूमने आया हुआ था और यहां यह हादसा के शिकार हो गया।
एसडीआरएफ की टीम द्वारा घटनास्थल पर डाइविंग करते हुए उक्त युवक को लगभग 15 से 20 फ़ीट गहराई से बाहर निकालकर अस्पताल पहुँचाया गया जहाँ चिकित्सकों द्वारा उसे मृत घोषित कर दिया गया। मृतक अमित गौतम(33 ) पुत्र पदम गौतम, निवासी- पंजाबीबाग, दिल्ली का रहने वाला है।