देहरादून 14 जून। अल्मोड़ा के बिनसर रेंज में लगी आग में चार वनकर्मियों की माैत के मामले में सीएम धामी ने सख्त रुख अपनाया है। घटना के बाद लापरवाही बरतने के लिए चीफ कंजरवेटर नार्थ व डीएफओ अल्मोड़ा को निलंबित कर दिया गया है, सीसीएफ कुमाऊं को अटैच किया है।
गौरतलब है कि गुरुवार शाम को बिनसर अभयारण्य में लगी जंगल की आग बुझाने पहुंचे वन विभाग के एक वन बीट अधिकारी, दो फायर वाचर समेत चार लोगों की जलकर मौत हो गई थी। जबकि चार अभी भी गंभीर हैं। उन्हें हायर सेंटर रेफर किया गया। आग इतनी विकराल थी कि फायर वाचरों और पीआरडी के जवानों को इससे बचने का मौका तक नहीं मिला। वन विभाग के अधिकारियों को टीम के जंगल में फंसे होने की जानकारी मिली तो वन क्षेत्राधिकारी मनोज सनवाल और अन्य कर्मचारी मौके पर पहुंचे। तब तक चार लोगों की मौत हो चुकी थी।