धौलछीना 26 मई। धौलछीना पुलिस ने शनिवार को सेराघाट के पास एक डम्पर जिसका नंबर UK04-CC-8709 को रोककर चैक किया तो डम्पर में अवैध खनन सामग्री रेता भरा हुआ था, कागज मांगे जाने पर वाहन चालक मुकेश सिंह निवासी बेरीनाग खनन सामग्री के सम्बन्ध में कोई वैध कागजात प्रस्तुत नहीं कर पाया, जिस पर वाहन डम्पर को एमवी एक्ट के तहत सीज किया गया तथा अवैध खनन के सम्बन्ध में रिपोर्ट उपजिलाधिकारी अल्मोड़ा को प्रेषित की गई है।
गौरतलब है क़ि वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देवेन्द्र पींचा ने जिले के सभी थाना प्रभारियों को जनपद में आपराधिक गतिविधियों व अवैध खनन की रोकथाम हेतु अवैध खनिज सामग्री परिवहन करने वालों के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही करने के निर्देश दिए गए हैं।