धुमाकोट 09 फरवरी। धुमाकोट पुलिस ने शनिवार को चेकिंग के दौरान शंकरपुर चेकपोस्ट पर के व्यक्ति के दो बैगों से 18 किलो 900 ग्राम अवैध गांजा बरामद किया है। पुलिस ने बताया कि जैसे ही आरोपी ने देखा कि पलिस चेकिंग हो रही है तो वह अपने सामान के साथ नदी की तरफ वाले रास्ते की ओर जाने लगा,इसपर पुलिस टीम को शक हुआ और उसे रोककर पुलिस ने उसके बैग की तलाशी ली। तलाशी के दौरान दो बैगों से 18 किलो 900 ग्राम अवैध गांजा बरामद हुआ। इसके बाद पुलिस ने राज मल्होत्रा नमक व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया । आरोपी के खिलाफ थाना धुमाकोट में मु0अ0सं-04/25, धारा- 8/20/29 NDPS Act के तहत केस दर्ज कर लिया गया है व उसे कोर्ट में पेश किय गया जिसके बाद उसे न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है। गिरफ्तार राज मल्होत्रा(20 ) पुत्र सुरेश कुमार, निवासी-पीरुमदारा, थाना-रामनगर, जिला-नैनीताल का निवासी है
गौरतलब है कि जिले के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक लोकेश्वर सिंह के निर्देशन में बढते नशे की प्रवृत्ति पर अंकुश लगाने एवं नशा तस्करी की रोकथाम के लिये पौड़ी पुलिस द्वारा नशा तस्करों पर लगातार शिकंजा कसा जा रहा है, नशा तस्करों के विरुद्ध लगातार अभियान चलाकर उनके विरुद्ध कड़ी से कड़ी कार्यवाही की जा रही है। पुलिस की गिरफ़्तारी टीम में उप निरीक्षक कमल सिंह रावतम,अपर उप निरीक्षक हेमराज पवार ,आनंद प्रकाश,शैलेंद्र पेटवाल,वीरेंद्र प्रताप
व विपिन कुमार शामिल थे।