कांवड़ यात्रा को सुरक्षित व सफल बनाने हेतु जवानों का बढ़ाया हौसला, व्यवस्थाओं को और बेहतर बनाने पर दिया बल।
ऋषिकेश 10 जुलाई । पुलिस महानिदेशक उत्तराखंड दीपम सेठ ने गुरुवार को स्वयं ऋषिकेश से नीलकंठ तक मेला क्षेत्र का भ्रमण कर कांवड़ यात्रा की सुरक्षा व्यवस्थाओं की गहन समीक्षा की। निरीक्षण के दौरान गरूड़चट्टी, फूलचट्टी, पीपलकोटी, जिला परिषद पार्किंग एवं मंदिर परिसर की व्यवस्थाओं का मौके पर जायजा लिया गया साथ ही सभी जोनल/सेक्टर पुलिस अधिकारियों,मंदिर समिति व व्यापार संघ के सदस्यों के साथ गोष्ठी आयोजित की गई। जिसमें पुलिस अधिकारियों को निम्न दिशा निर्देश दिए गए।
कांवड़ मेला ड्यूटी एक चुनौतीपूर्ण ड्यूटी जिसमें सभी आपसी समन्वय रखने के साथ ही अपने शारीरिक स्वास्थ्य का भी ध्यान रखें क्योंकि कांवड़ यात्रा में यात्री सेवा व सुरक्षा के साथ-साथ जवानों का स्वास्थ्य भी सर्वोपरि है जिससे स्वस्थ रहने पर बेहतर ढंग से ड्यूटियों का निर्वहन किया जा सकता है।
कांवड़ यात्रा में यात्रियों की बढ़ती भीड़ को ध्यान में रखते हुए व्यवस्थओं को और अधिक चुस्त-दुरुस्त बनाने के लिए कांवड़ ड्यूटी में सजगता और समर्पण के साथ ड्यूटी करने व चुनौतीपूर्ण स्थिति से निपटने के लिए भी मानसिक रूप से तैयार रहने हेतु कहा गया।
अधिक भीड़ को देखते हुए यातायात व सुरक्षा व्यवस्था को बनाएं और अधिक सुदृढ़, हर मोर्चे पर मुस्तैद रहें – किसी भी आपात स्थिति में त्वरित रिस्पांस देने के निर्देश।संचार प्रणाली को बनाएं सशक्त – सूचनाओं का आदान-प्रदान हो शीघ्र और स्पष्टभीड़ नियंत्रण हेतु रणनीतिक बिंदुओं पर रखें विशेष निगरानी।
पुलिस महानिदेशक ने मौके पर तैनात पुलिस बल का उत्साहवर्धन करते हुए उन्हें सुरक्षित, संवेदनशील और समर्पित ड्यूटी के लिए प्रेरित किया, जिससे यह पावन कांवड़ मेला शांतिपूर्वक और सफलतापूर्वक सम्पन्न हो सके।