अल्मोड़ा, 18 अक्टूबर। जिलाधिकारी अंशुल सिंह ने बताया कि दीपावली पर्व के दौरान जनपद अन्तर्गत किसी भी प्रकार की अप्रिय घटना घटित होने पर त्वरित कार्यवाही के लिए उपजिलाधिकारी सदर, संजय सिंह मो0न0 7060761398, सी0ओ0, गोपाल दत्त जोशी मो0न0 9456593379, मुख्य चिकित्साधिकारी, नवीन तिवारी मो0न0 9410167445, मुख्य अग्निशमन अधिकारी, नरेन्द्र सिंह कुंवर मो0न0 9411332222, जिला आपदा प्रबन्धन अधिकारी, विनीत पाल मो0न0 7983511096, एआरटीओ, अखिलेश चौहान मो0न0 7017298847, अतिक्ति जिला सूचना अधिकारी सुन्दर कुमार मो0न0 8006896895 एवं 108 कार्डिनेटर मनोज सांवत मो0न0 9634800884 को नोडल अधिकारी नामित किया गया है।
उन्होंने बताया कि इसके अतिरिक्त किसी भी प्रकार की अप्रिय घटना घटित होने पर जिला आपदा कन्ट्रोल रूम 05962-237875, 05962-237874, टौल फ्री0 न0 1077 मो0न0 7900433294, पुलिस कन्ट्रोल रूम 05962-232820, 05962-230274, टौल फ्री0 न0 112, वन कन्ट्रोल रूम मो0 न0 9456596650 एवं एम्बुलेंस 108 पर भी सम्पर्क किया जा सकता है।