जिला स्तरीय सड़क सुरक्षा समिति की बैठक में जिलाधिकारी ने प्राइवेट वाहनों के सघन जांच के दिए आदेश

पौड़ी 16 दिसंबर । जिलाधिकारी डॉ. आशीष चौहान की अध्यक्षता में जनपद स्तरीय सड़क सुरक्षा समिति की बैठक संपन्न हुई। इस मौके पर उन्होंने मोटर वाहन अधिनियम की अनदेखी करने वाले वाहन चालकों के खिलाफ सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए। सोमवार को जिला कार्यालय स्थित एनआईसी कक्ष में आयोजित बैठक में जिलाधिकारी ने परिवहन विभाग को निर्देश दिए कि सिर्फ टैक्सी वाहनों की ही चेकिंग नहीं की जाए, बल्कि प्राइवेट वाहनों की भी सघन जांच की जाए। शराब पीकर वाहन चलाने वालों के खिलाफ किसी भी कीमत पर नरमी न बरती जाए। वाहनों के आगे और पीछे नंबर प्लेट भी जांच की जाए। ऐसा नहीं पाए जाने पर संबंधित के खिलाफ नियमानुसार कार्रवाई की जाए।

जिलाधिकारी ने कहा कि वाहनों की फिटनेस चेक करते समय यह देखा जाए कि वह किस प्रकार की सड़क पर चलने लायक है। संकरे मार्गों पर बड़े वाहनों का संचालन न किया जाए। उन्होंने कहा कि धूमाकोट मोटर मार्ग पर पूर्व में सड़क दुर्घटनाएं हो चुकी हैं। उक्त मार्ग पर जहां भी स्थिति खराब है, उसको तत्काल दुरस्त किया जाए। उन्होंने कहा कि सड़क हादसों में कमी लाने के लिए पुलिस, परिवहन विभाग और लोक निर्माण विभाग प्रभावी कदम उठाए। उन्होंने मजिस्ट्रियल जांच में तेजी लाने के निर्देश दिये।

उन्होंने कहा कि उप जिलाधिकारी स्तर पर सड़क सुरक्षा समिति का गठन कर प्रत्येक माह इसकी बैठक सुनिश्चित की जाए। उप जिलाधिकारी स्तर पर कमेटी समीक्षा करने के साथ ही मोटर मार्गाे के असुरक्षित स्थानों को चिन्हित करेगी।बैठक में एआरटीओ एन के ओझा, एसएसआई वेद प्रकाश, जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी दीपेश काला, लोनिवि के सहायक अभियंता शिवेंद्र अस्टवाल व सहायक अभियंता अर्चना सहित अन्य अधिकारी वर्चुअल माध्यम से उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *