जिलाधिकारी अल्मोड़ा ने ‘‘मेरा गांव मेरी सड़क’’ योजना के तहत चल रहे सड़क निर्माण कार्यों पर ली समीक्षा बैठक

अल्मोड़ा, 16 जनवरी। जिलाधिकारी आलोक कुमार पाण्डेय की ने आज जिला कार्यालय, अल्मोड़ा में आयोजित एक महत्वपूर्ण बैठक में जनपद के अंतर्गत ‘‘मेरा गांव मेरी सड़क’’ योजना के तहत चल रहे सड़क निर्माण कार्यों की समीक्षा की। बैठक में उपस्थित अधिकारियों को उन्होंने निर्देश दिये कि सड़क निर्माण कार्यों की गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखा जाय। उन्होंने स्पष्ट किया कि सड़कों का निर्माण केवल यातायात के लिए नहीं, बल्कि गांवों के सौंदर्यीकरण के लिए भी किया जा रहा है। इसीलिए, सड़क निर्माण में इंटरलॉकिंग टाइल्स का उपयोग अनिवार्य किया गया है ताकि सड़कें अधिक मजबूत और टिकाऊ बन सकें, इसके साथ ही सड़कों की दीवारों पर रंग रोगन करके गांवों की शोभा बढ़ाई जाएगी।

जिलाधिकारी ने सभी संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि वे निर्धारित मानकों के अनुसार और समयसीमा के भीतर सड़क निर्माण कार्य पूर्ण करना सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि ‘‘मेरा गांव मेरी सड़क’’ योजना के तहत ग्रामीण क्षेत्रों में सड़कों का निर्माण कर ग्रामीणों को बेहतर परिवहन सुविधाएं प्रदान करना सरकार की प्राथमिकता है। इस बैठक में जिला विकास अधिकारी संतोष कुमार पंत ने पॉवर पाइंट के माध्यम से हवालबाग विकासखण्ड के धारी, स्याली, रौन, फलसीमा एवं लमगड़ा विकासखण्ड के बलिया, नया संग्रोली सड़कों के बारे में विस्तृत जानकारी दी। इस अवसर पर उन्होंने बताया कि जनपद में सड़कों के निर्माण का कार्य गतिमान हैं और जल्द ही सभी सड़कें बनकर तैयार हो जाएंगी। बैठक में खंड विकास अधिकारी हवालबाग, लमगड़ा एवं ग्रामीण निर्माण विभाग के अभियंता उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *