अल्मोड़ा (रानीखेत), 5 अगस्। जिलाधिकारी आलोक कुमार पांडेय ने आज रानीखेत तहसील में आयोजित तहसील दिवस में प्रतिभाग कर क्षेत्रवासियों की समस्याएं सुनीं और संबंधित विभागीय अधिकारियों को आवश्यक निर्देश जारी किए। तहसील दिवस के दौरान नागरिकों द्वारा भूमि संबंधी मामलों, सड़क, बिजली, पानी, स्वास्थ्य सेवाएं, शिक्षा, राजस्व एवं पेंशन आदि से संबंधित कुल 51 शिकायती प्रार्थना पत्र प्रस्तुत किए गए। जिलाधिकारी ने अधिकांश मामलों का मौके पर ही निस्तारण करते हुए शेष प्रकरणों को शीघ्र निस्तारित करने हेतु विभागीय अधिकारियों को निर्देशित किया। जिलाधिकारी ने शिकायतों से संबंधित विभागीय अधिकारियों को निर्देशित किया कि अग्रेषित शिकायतों का निस्तारण 15 दिन के भीतर कर दिया जाए।
उन्होंने कहा कि तहसील दिवस की अवधारणा को मा0 मुख्यमंत्री बहुत गंभीरता से मॉनिटर कर रहे हैं। अधिकारी शिकायतों के निस्तारण में लापरवाही कतई न बरतें। क्षेत्रवासियों की समस्या को व्यक्तिगत रूप से महसूस करें तथा देखें कि यदि उन्हें उन शिकायतों से जूझना पड़े तो कितना कष्ट होता है। उन्होंने कहा कि लोगों के कामों के लिए उन्हें परेशान न किया जाए, बल्कि मानवीय दृष्टिकोण अपनाते हुए शीघ्र अतिशीघ्र उनकी समस्याओं का निवारण करें।
इस अवसर पर जिलाधिकारी पांडेय ने कहा कि शासन की मंशा के अनुरूप आम जनता की समस्याओं का त्वरित समाधान सुनिश्चित करना प्रशासन की प्राथमिकता है। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे जनसमस्याओं के समाधान में संवेदनशीलता एवं गंभीरता से कार्य करें।
तहसील दिवस में प्रभागीय वनाधिकारी दीपक सिंह, संयुक्त मैजिस्ट्रेट रानीखेत राहुल आनंद, तहसीलदार दीपिका आर्य, मुख्य शिक्षा अधिकारी अत्रेश सयाना, जिला विकास अधिकारी एसके पंत समेत संबंधित विभागों के जिला स्तरीय अधिकारी एवं बड़ी संख्या में क्षेत्रवासी उपस्थित रहे।