जिले के 39 नालों की टैपिंग की जरुरत।
अल्मोड़ा 01 फरवर। जिला गंगा सुरक्षा समिति की बैठक विगत दिवस कलेक्ट्रेट सभागार में जिलाधिकारी आलोक कुमार पाण्डेय की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। बैठक में जिला परियोजना अधिकारी रंजीता ने बताया कि, जनपद में 39 नालों की टैपिंग आवश्यक है, जिसके क्रम में जिलाधिकारी ने पेयजल निगम के अधिकारियों को निर्देशित किया गया कि, फरवरी माह में प्रदूषित नालों की सूची तैयार कर ली जाय। उन्होंने जल संस्थान के अधिकारीयों को निर्देश दिए कि, बख स्थित सीवर ट्रीटमेंट प्लान्ट में फिल्टरेशन क्षमता को बढाया जाय।
मुख्य चिकित्साधिकारी को जिला गंगा समिति की बैठक में जिलाधिकारी द्वारा निर्देशित किया गया कि, बेस अस्पताल का बायो सॉलिड वेस्ट एवं उसके आसपास खुले में कूड़ा फैला रहता है जो व्यक्तियों, बन्दरों, जानवरों को प्रभावित कर रहा है, इसका शीघ्र निस्तारण किया जाए। जिलाधिकारी ने गंगा सुरक्षा समिति से जुड़े अधिकारियों को निर्देश दिए कि, जो भी सूचना मॉगी जाती है, उसे ससमय उपलब्ध कराना सुनिश्चित करेंगे। बैठक में प्रभागीय वनाधिकारी दीपक सिंह, मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ आरसी पंत समेत अन्य संबंधित उपस्थित रहे।