हल्द्वानी 25 दिसंबर। जिलाधिकारी वंदना सिंह ने सुशीला तिवारी अस्पताल पहुंचकर भीमताल बस हादसे में घायल हुए यात्रियों से मुलाकात करते हुए उनका हाल-चाल जाना और अस्पताल प्रशासन को सभी घायलों के बेहतर उपचार दिए जाने के निर्देश दिए। जिलाधिकारी वंदना सिंह ने भीमताल बस हादसे में दुख व्यक्त करते हुए मृतकों प्रति संवेदना व्यक्ति की। और अस्पताल पहुंच कर सभी घायलों का हाल-चाल जानते हुए एम्स ऋषिकेश से आए डॉक्टर्स की टीम से गंभीर घायलों के स्वास्थ्य की पूरी जानकारी ली।
उन्होंने घायलों को बेहतर उपचार देने के निर्देश देते हुए कहा कि यदि किसी गंभीर घायल को हायर सेंटर रेफर करने की आवश्यकता है तो डॉक्टर तत्काल अवगत कराएंगे जिससे कि प्रशासन उन्हें एयर एंबुलेंस के जरिए हायर सेंटर भर्ती करेगा। जिलाधिकारी ने कहा कि घायलों के उपचार में किसी भी प्रकार की कोई कमी नहीं आने दी जाएगी। डीएम ने सिटी मजिस्ट्रेट को निर्देश दिए कि घायलों के परिवारजनों को सभी सहायता प्रदान किए जाने के लिए अपना नंबर उपलब्ध करवाएं ताकि किसी परेशानी की स्थिति में परिजन प्रशासन से संपर्क कर सकें ।