सराईखेत 23 नवंबर। शनिवार देर शाम को सराईखेत – वल्मरा सड़क मार्ग पर सारसों के पास एक बोलेरों पिकअप जिसका नंबर UK 15 TA 1008 है, दुर्घटनाग्रस्त होकर लगभग 200 फ़ीट गहरी खाई में गिर गई , जिसमें ड्राइवर राजेंद्र की मौत हो गई है । मृतक ड्राइवर की पहचान राजेंद्र सिंह (24 ) पुत्र भूपाल सिंह निवासी चकारगाव तोक पगोली मल्ला के रूप में हुई है। सल्ट पुलिस ने मौके पर पहुंचकर स्थानीय निवासियों की सहायता से देर रात में घुप्प अँधेरे के बाबजूद गहरी खाई में उतरकर ड्राइवर की बॉडी को निकालकर पंचनामे के लिए भेज दिया है।
मृतक राजेंद्र सिंह परिवार का एक मात्र बच्चा बताया जा रहा है। बताया जा रहा है की राजेंद्र उफरैखाल से जमणखाल की ओर जा रहा था।