पौड़ी 13 जनवरी। जवाहर नवोदय विद्यालय, खैरासैंण के डॉ. योगेंद्र पाल सिंह ने जानकारी दी कि जवाहर नवोदय विद्यालय, खैरासैंण, सतपुली पौड़ी गढ़वाल में सत्र 2025-26 के लिए कक्षा-6 में प्रवेश हेतु प्रवेश परीक्षा दिनांक 18 जनवरी, 2025 (शनिवार) को आयोजित की जाएगी। परीक्षा का आयोजन प्रातः 11ः00 बजे से दोपहर 1ः30 बजे तक किया जाएगा। इस प्रवेश परीक्षा के लिए जनपद में कुल 16 परीक्षा केंद्र निर्धारित किए गए हैं-
1. राजकीय इंटरमीडिएट कॉलेज, श्रीनगर
2. राजकीय इंटरमीडिएट कॉलेज, कोट
3. राजकीय इण्टरमीडिएट कॉलेज, पौड़ी
4. राजकीय इंटरमीडिएट कॉलेज, कांसखेत
5. राजकीय इंटरमीडिएट कॉलेज, पाबौ
6. राजकीय इंटरमीडिएट कॉलेज, थलीसैंण
7. राजकीय इंटरमीडिएट कॉलेज, बीरोंखाल
8. राजकीय इंटरमीडिएट कॉलेज, धुमाकोट
9. राजकीय इंटरमीडिएट कॉलेज, सिलोगी
10. राजकीय इंटरमीडिएट कॉलेज, कोटद्वार
11. राजकीय बालिका इंटरमीडिएट कॉलेज, कोटद्वार
12. राजकीय बालिका इंटरमीडिएट कॉलेज, लैंसडाउन
13. राजकीय इंटरमीडिएट कॉलेज, एकेश्वर
14. राजकीय इण्टरमीडिएट कॉलेज, पोखड़ा
15. राजकीय इंटरमीडिएट कॉलेज, रिखणीखाल
16. राजकीय इंटरमीडिएट कॉलेज, लक्ष्मण झूला
प्राचार्य डॉ. योगेन्द्र पाल सिंह ने बताया कि परीक्षा में सम्मिलित होने वाले सभी अभ्यर्थी, जिन्होंने प्रवेश के लिए आवेदन किया है, अपना प्रवेश पत्र वेबसाइटwww.cbseitms.rcil.gov.in से डाउनलोड कर सकते हैं।