हल्द्वानी में किसान ने की आत्महत्या: मुख्यमंत्री ने कुमाऊँ आयुक्त को मजिस्ट्रेट जांच के दिए निर्देश।

देहरादून 11 जनवरी। ऊधमसिंह नगर जिले के काशीपुर निवासी एक किसान द्वारा हल्द्वानी में आत्महत्या किए जाने के गंभीर प्रकरण को मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने अत्यंत संवेदनशीलता से लेते हुए कुमाऊँ आयुक्त दीपक रावत को मजिस्ट्रेट जांच के निर्देश दिए हैं। उन्होंने स्पष्ट कहा है कि इस दु:खद घटना के सभी तथ्यों और परिस्थितियों की निष्पक्ष एवं पारदर्शी जांच सुनिश्चित की जाए, ताकि सच्चाई सामने आ सके और यदि किसी स्तर पर लापरवाही या दोष पाया जाता है तो संबंधित के विरुद्ध सख्त कार्रवाई की जा सके।

मुख्यमंत्री ने मुख्य सचिव आनंद बर्द्धन और पुलिस महानिदेशक दीपम सेठ से भी पूरे प्रकरण की विस्तृत जानकारी ली है। मुख्यमंत्री ने दिवंगत किसान के परिजनों के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त करते हुए कहा कि सरकार इस कठिन समय में परिवार के साथ खड़ी है। उन्होंने प्रशासन को निर्देश दिए कि पीड़ित परिवार को हर संभव सहायता उपलब्ध कराई जाए और उन्हें न्याय दिलाने के लिए सभी आवश्यक कदम उठाए जाएं।

गौरतलब है कि ऊधमसिंह नगर के काशीपुर निवासी एक सिख युवक ने हल्द्वानी के होटल में खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली। उस वक्त कमरे में मौजूद उसकी पत्नी और बेटा छर्रे लगने से घायल हो गए। जानकारी के अनुसार, ग्राम पैगा निवासी सुखवंत सिंह (40) ने गौलापार के होटल में ठहरा था। शनिवार की रात ढाई बजे के करीब उसने अपनी कनपटी पर गोली चला दी। कमरे में उसकी पत्नी परदीप कौर और बेटे गुरसेज सिंह को भी छर्रे लगे। इस दौरान मौके पर ही सुखवंत सिंह की मौत हो गई।

घटना को अंजाम देने से पहले युवक ने बताया कि उसके साथ जमीन खरीदने के नाम पर 4 करोड़ों का धोखा हुआ, इसके लिए उसने लगभग 23 लोगों के नाम नाम गिनाए हैं। युवक ने आरोप लगाया है कि जब वह शिकायत लेकर SO कुंदन सिंह रौतेला थाना ITI के पास गया तो रौतेला ने उन्हें उल्टी फटकार लगाकर भगा दिया , युवक ने इसके बाद एसएसपी मणिकांत मिश्रा के दर पर गुहार लगाई, लेकिन वहां भी कुछ नहीं हुआ। अंत में हताश और निराश होकर युवक ने अपने को गोली मार दी।

काठगोदाम थानाध्यक्ष विमल मिश्रा ने बताया कि परदीप और गुरसेज को एसटीएच जबकि सुखवंत के शव को मोर्चरी भेजा गया है। घटना का कारण प्रापर्टी से जुड़ा बताया जा रहा है। परिवार वालों के अनुसार सुखवंत से करोड़ों रुपये लेकर गलत जमीन बैनामा की गई थी।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *