सोमेश्वर में मनाया गया चौथा ओण दिवस : जंगलों को सुरक्षित रखने की पहल

अल्मोड़ा (सोमेश्वर)1 अप्रैल। अल्मोड़ा की जीवनरेखा कोसी नदी के उद्गम स्थल सोमेश्वर घाटी के जंगलों को आग से सुरक्षित रखने के लिए ओण , आडा तथा केडा जलने की परंपरा को समयबद्ध करने के लिए चौथा ओण दिवस आज सोमेश्वर में मनाया गया। कार्यक्रम में पहुंचे जिलाधिकारी आलोक कुमार पांडेय ने कहा कि नदियों को बचाना हो या जंगल की आग पर काबू पाना हो ये सभी कार्य जनसहभागिता के बिना संभव नहीं है। उन्होंने जनसहभागिता पर जोर देते हुए कहा कि यह जल, जंगल और जमीन हम सभी के हैं। इनका संरक्षण करने का दायित्व भी हम सभी का है।

सरकारी विभागों के साथ साथ जनसहभागिता से ही जंगल की आग पर काबु पाया जा सकता है । उन्होंने कहा कि जंगल में लगी आग को बुझाने में मशक्कत करने से अच्छा है कि हम उस आग को लगने ही न दें। उन्होंने कहा कि देवभूमि उत्तराखंड में हमारी मातृशक्ति हर क्षेत्र में अग्रणी रहती है। उन्होंने कहा कि हमें ऐसे अराजक तत्वों की भी पहचान करनी होगी जो जंगल की आग में शामिल होते हैं। जिलाधिकारी ने कहा कि प्रशासन एवं वन विभाग लगातार जंगल को बचाने के लिए संकल्पित है। जंगल की आग में शामिल अराजक तत्वों की पहचान कर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

प्रभागीय वनाधिकारी दीपक सिंह ने भी सभी से मिलजुलकर इस समस्या का समाधान करने की अपील की। उन्होंने कहा कि जंगल की आग से बहुत से नुकसान हमारे पर्यावरण को होते हैं। इससे जंगली जानवरों, पक्षियों एवं छोटे छोटे कीड़े मकोड़े भी नष्ट हो जाते हैं, जो पर्यावरण संतुलन में अपनी अपनी भूमिका अदा करते हैं।

चौथे ओण दिवस में बड़ी संख्या में ग्राम प्रहरियों, महिला मंगल दलों एवं सरपंचों ने भागीदारी की तथा सभी ने एक स्वर में जंगलों में लगने वाली आग को रोकने का आव्हान किया। वक्ताओं ने कहा कि जंगल हमारे हैं और हमको ही बचाने हैं।अल्मोड़ा वन प्रभाग अल्मोड़ा एवं जिला आपदा प्रबंधन समिति अल्मोड़ा द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम में क्षेत्रवासियों ने 1 अप्रैल के बाद ओण न जलाने का आव्हान किया। इस कार्यक्रम के आयोजन में शीतलखेत की जंगल के दोस्त समिति ने सहयोग दिया। इस समिति द्वारा कार्यक्रम में शीतलखेत मॉडल पर प्रकाश डाला तथा जंगल को बचाने के अपने अनुभव साझा किए।

इस दौरान संयोजक जंगल के दोस्त समिति गजेंद्र पाठक, तहसीलदार नेहा धपोला, पूर्व वन क्षेत्राधिकारी बलवंत सिंह साही समेत अन्य अधिकारी एवं कर्मचारी तथा बड़ी संख्या में क्षेत्रवासी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *