हल्द्वानी 27 अप्रैल : हल्द्वानी के चोरगलिया इलाके में दो कारों के बीच आमने-सामने की भिडंत के बाद भीषण आग लग गई जिसमें एक व्यक्ति की मौत हो गई है। गनीमत ये रही कि समय रहते घायलों को कार से बाहर निकाल लिया गया। हादसे में पिथौरागढ़ के झूलाघाट निवासी एक व्यक्ति की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। जबकि उत्तरप्रदेश के लखीमपुर निवासी व ग्रामीण अभियंत्रण विभाग में तैनात कर्मचारी और उनकी पत्नी समेत छह लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को 108 एंबुलेंस की मदद से एसटीएच में भर्ती कराया गया है।
हादसे के बाद एसडीएम ने अस्पताल पहुंचकर घायलों का हाल जाना। दूसरी तरफ चोरगलिया थाने के थानाध्यक्ष राजेश जोशी ने बताया कि उत्तरप्रदेश के लखीमपुर निवासी 35 वर्षीय विकास पुत्र लाल सिंह ग्रामीण अभियंत्रण विभाग लखीमपुर में तैनात हैं।रविवार को वह अपने परिवार के संग हल्द्वानी से चोरगलिया की ओर आई-20 कार में जा रहे थे। वहीं आल्टो कार चालक बिजगड़ा झूलाघाट पिथौरागढ़ निवासी 52 पुष्कर सिंह गोवाडी पुत्र बहादुर सिंह व उनका 22 वर्षीय बेटा मयंक गोवाडी चोरगलिया से हल्द्वानी की ओर आ रहे थे।
दानीबंगर क्षेत्र में प्रतापपुर मोड के पास दोनों कारों में आमने-सामने जबरदस्त भिडंत हो गई। हादसे में आल्टो कार सवार पुष्कर सिंह की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि उनका बेटा मयंक व आई-20 कार में सवार विकास और उनकी 28 वर्षीय पत्नी ऋतु, 16 वर्षीय बेटी अनन्या, पांच वर्षीय बेटा सूरज तथा तीन वर्षीय बेटी सुरभि गंभीर रूप से घायल हो गए।