रिखणीखाल 06 दिसंबर। मुख्यमंत्री द्वारा 2025 तक उत्तराखण्ड को नशामुक्त (“ड्रग्स फ्री देवभूमि”) बनाये जाने के क्रम में चलाये जा रहे अभियान के तहत नशे के खिलाफ पौड़ी पुलिस की कार्रवाही जारी कर रही है। पौड़ी पुलिस नशा तस्करों पर लगातार शिकंजा कस रही है है।
इसी क्रम में रिखणीखाल पुलिस ने अपने थाना क्षेत्र के अलग-अलग जगहों पर चेकिंग के दौराने एक व्यक्ति जिसका नाम पंकज कुमार निवासी- गुनेडी रिखणीखाल है को 56 पब्वे अवैध अग्रेजी शराब (सोलमेट व्हिस्की) के साथ गिरफ्तार किया गया है । वह शराब को दूसरे गांवों में सप्लाई करने का कार्य कर रहा था। इस संबंध पंकज कुमार के विरुद्ध थाना रिखणीखाल पर मु0अ0सं0-23/ 24,धारा- 60 आबकारी अधिनियम बनाम पंकज कुमार पंजीकृत कर अभियुक्त के विरूद्ध आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की गयी।
गिरफ्तार अभियुक्त पंकज कुमार ( 32 ) पुत्र सुरेंद्र लाल, निवासी- गुनेडी, थाना रिखणीखाल जनपद पौड़ी गढ़वाल का रहने वाला है। पुलिस की गिरफ़्तारी टीम में आरक्षी सुशील कुमार व आरक्षी राजेश कुमार शामिल थे।