अंतरराष्ट्रीय व्यापार में भारतीय मूल की स्कॉटिश उद्यमी पूनम गुप्ता को बड़ा सम्मान

लंदन/स्कॉटलैंड : PG Paper की सीईओ और संस्थापक डॉ. पूनम गुप्ता OBE को इंटरनेशनल ट्रेड अवॉर्ड्स 2025 में “90-ईयर ऑनर: लेगेसी इन इंटरनेशनल ट्रेड” सम्मान से नवाज़ा गया है। चार्टर्ड इंस्टीट्यूट ऑफ एक्सपोर्ट एंड इंटरनेशनल ट्रेड ने अपनी 90वीं वर्षगांठ पर पहली बार यह अवॉर्ड उन चुनिंदा नेताओं को देने की पहल की है, जिन्होंने वैश्विक व्यापार को नई दिशा दी है। विदेश में होने की वजह से ये सम्मान उनकी बेटी ने ग्रहण किया।

डॉ. गुप्ता का चयन उनके प्रभावशाली नेतृत्व, नवाचार और यूके–वैश्विक व्यापार संबंधों को मज़बूत करने में निभाई गई अहम भूमिका के आधार पर हुआ है। भारत में जन्मीं और अंतरराष्ट्रीय व्यापार में MBA के साथ यूके पहुंचीं डॉ. गुप्ता ने अनुभव की कमी के बावजूद 2003 में स्कॉटलैंड स्थित अपने घर से PG Paper की शुरुआत की। आज कंपनी 60 से अधिक बाज़ारों में सक्रिय है और स्कॉटलैंड की वैश्विक व्यापार पहचान को नई ऊंचाई दे रही है।

डॉ. गुप्ता यूके–इंडिया संबंधों में ‘100 सबसे प्रभावशाली व्यक्तियों’ की सूची में शामिल हैं। वे स्कॉटिश चैंबर्स ऑफ कॉमर्स की उपाध्यक्ष और FICCI UK काउंसिल की मैन्युफैक्चरिंग कमेटी की चेयर के रूप में भी अंतरराष्ट्रीय सहयोग को बढ़ावा दे रही हैं। हाल ही में वे अपने पति पुनीत गुप्ता OBE के साथ यूके प्रधानमंत्री के नेतृत्व वाले बड़े व्यापार मिशन का हिस्सा भी बनीं।

सिर्फ व्यापार ही नहीं, डॉ. गुप्ता सामाजिक सरोकारों में भी सक्रिय हैं। COVID-19 के दौरान भारत को 5,000 से अधिक ऑक्सीजन कंसंट्रेटर उपलब्ध कराने में उनकी अहम भूमिका रही। वे महिलाओं-बच्चों के सशक्तिकरण और सस्टेनेबिलिटी को बढ़ावा देने वाली पहलों से भी जुड़ी हैं। 2016 में उन्हें महारानी द्वारा OBE से सम्मानित किया गया था।

अवार्ड जूरी ने उन्हें “90-Year Honour के लिए उपयुक्त विजेता” बताते हुए उनके नवाचार, सामाजिक प्रभाव और वैश्विक व्यापार को टिकाऊ बनाने की दृष्टि की सराहना की है। पुरस्कार स्वीकार करते हुए डॉ. गुप्ता ने कहा कि यह सम्मान उनकी टीम और विश्वभर के साझेदारों के विश्वास का प्रतीक है और उन्हें सहयोग, समावेशन और वैश्विक साझेदारी को और मजबूत करने की प्रेरणा देता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *