मुंबई : अजीत अगरकर की अगुआई वाली सीनियर पुरुष चयन समिति ने मंगलवार (19 अगस्त) को एशिया कप 2025 के लिए भारतीय टीम का एलान कर दिया है । शुभमन गिल की उपकप्तान के तौर पर टीम में वापसी हुई। श्रेयस अय्यर और यशस्वी जायसवाल को मौका नहीं मिला। वाशिंगटन सुंदर को मौका नहीं मिला। वह इंग्लैंड के खिलाफ टी20 सीरीज में टीम के हिस्सा थे।
एशिया कप के लिए भारतीय टीम
सूर्यकुमार यादव (कप्तान), शुभमन गिल (उपकप्तान), अभिषेक शर्मा, तिलक वर्मा, हार्दिक पंड्या, शिवम दुबे, अक्षर पटेल, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), जसप्रीत बुमराह, अर्शदीप सिंह, वरुण चक्रवर्ती, कुलदीप यादव, संजू सैमसन (विकेटकीपर), हर्षित राणा, रिंकू सिंह।
स्टैंडबाय खिलाड़ी
प्रसिद्ध कृष्णा, वाशिंगटन सुंदर, यशस्वी जयसवाल, रियान पराग, ध्रुव जुरेल।
एशिया कप का 2025 का आयोजन 9 से 28 सितंबर तक दुबई और अबूधाबी में खेला जाएगा। टी20 फॉर्मेट में आयोजित होने वाले एशिया कप 2025 में कुल आठ टीमें भारत, पाकिस्तान, श्रीलंका, बांग्लादेश, अफगानिस्तान, संयुक्त अरब अमीरात, हांगकांग और ओमान हिस्सा लेंगी।