किसान आत्महत्या मामले में थानाध्यक्ष आईटीआई कुंदन रौतेला व उपनिरीक्षक प्रकाश बिष्ट निलंबित

चौकी पैगा के प्रभारी सहित 10 पुलिस कर्मचारीयो (संपूर्ण चौकी) को किया लाइन हाजिर

हल्द्वानी 12 जनवरी। जिला उधमसिंहनगर में मृतक सुखवन्त सिंह पुत्र तेजा सिंह, निवासी ग्राम पैगा, कोतवाली आईटीआई से जुड़े प्रकरण में घोर लापरवाही और उदासीनता सामने आने पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ऊधमसिंहनगर मणिकांत मिश्रा ने कड़ा कदम उठाया है। मामले की गंभीरता को देखते हुए एसएसपी ने दो उपनिरीक्षकों को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है, जबकि चौकी पैगा पर तैनात 10 पुलिसकर्मियों को लाइन हाजिर किया गया है।

उपनिरीक्षक ना०पु० कुन्दन सिंह रौतेला (थानाध्यक्ष, कोतवाली आईटीआई) एवं उपनिरीक्षक ना०पु० प्रकाश बिष्ट (कोतवाली आईटीआई) के विरुद्ध प्रकरण में बरती गई लापरवाही के संबंध में अनुशासनिक कार्रवाई प्रस्तावित/प्रचलित है। इसी के तहत दोनों अधिकारियों को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है।

इसके साथ ही चौकी पैगा, कोतवाली आईटीआई पर नियुक्त निम्नलिखित अधिकारी एवं कर्मचारियों को तत्काल प्रभाव से लाइन हाजिर किया गया ह। इनमें उपनिरीक्षक/चौकी प्रभारी जितेन्द्र कुमार, अ0उ0नि0 सोमवीर सिंह, आरक्षी भूपेन्द्र सिंह, दिनेश तिवारी, शेखर बनकोटी, सुरेश चन्द्र, योगेश चौधरी, राजेन्द्र गिरी,दीपक प्रसाद व जय कुमार शामिल हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *