गुलदार के हमले से घायल पोखड़ा ब्लॉक की कंचन देवी को एयर एंबुलेंस से एम्स ऋषिकेश ले जाया गया

सतपुली 10 दिसंबर । पौड़ी जिले में मानव-वन्यजीव संघर्ष का अंत होता नहीं दिख रहा है, प्रशासन के तमाम दावों के बीच बुधवार को पोखड़ा ब्लॉक की ग्रामसभा देवराड़ी के चंदौड़ा तोक में गांव के नजदीक घास काट रही महिला पर गुलदार ने हमला कर दिया। साथ गई महिलाओं के चिल्लाने पर पहुंचे युवक ने महिला को बमुश्किल गुलदार से छुड़ाया। गंभीर रूप से घायल महिला को प्राथमिक उपचार दिलाकर एयर एंबुलेंस से एम्स ऋषिकेश ले जाया गया है।

गांव वालों के अनुसार बुधवार की सुबह 15-16 महिलाएं बुधवार सुबह करीब 10:30 बजे गांव से महज 50 मीटर की दूरी पर घास काट रही थीं, तभी अचानक घात लगाए बैठे गुलदार ने कंचन देवी (36) पत्नी अर्जुन सिंह पर हमला कर दिया। वहां मौजूद अन्य महिलाओं ने चीखपुकार की तो गांव से युवक अंकित और पवन मौके पर पहुंचे। उन्होंने देखा कि गुलदार कंचन को अपने जबड़े में दबाए हुए था। अंकित ने गुलदार पर पत्थरों से हमला कर दिया। काफी जद्दोजहद के बाद गुलदार कंचन को छोड़कर भाग गया।

कंचन गंभीर रूप से घायल हो गई थी। ग्रामीण उसे प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पोखड़ा लेकर पहुंचे। प्राथमिक उपचार के बाद उसे हंस अस्पताल सतपुली ले जाया गया। हंस अस्पताल से महिला को एयर एंबुलेंस से एम्स ऋषिकेश ले जाया गया है। घटना के बाद देवराड़ी समेत आसपास के गांवों में दहशत फैल गई है। हमलावर गुलदार को पकड़ने के लिए गांव में पिंजरा लगाने के साथ ही वनकर्मियों, ग्राम प्रहरियों की टीम गठित की जा रही है। साथ ही ग्रामीणों के साथ भी बैठक की जा रही है। -अभिमन्यु सिंह, डीएफओ, गढ़वाल वन प्रभाग।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *