कोटद्वार 09 मार्च। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पौड़ी ने जिले के सभी थाना प्रभारियों व चौकी प्रभारियों को अवैध शराब के कारोबार में संलिप्त अपराधियों के विरुद्ध कठोर कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं । इसी क्रम में रविवार को प्रभारी निरीक्षक कोटद्वार के नेतृत्व में कोटद्वार पुलिस द्वारा दैनिक चेकिंग के दौरान BEL रोड देवरामपुर मार्ग पर एक व्यक्ति सुमेर सिंह के कब्जे से 20 लीटर कच्ची शराब बरामद की गई।
पुलिस ने अभियुक्त को मौके पर गिरफ्तार कर बरामद माल को सील किया गया। इस संबंध में उक्त अभियुक्त के विरुद्ध कोतवाली कोटद्वार पर मु.अ.स.-74/25, धारा-60 आबकारी अधिनियम के तहत अभियोग पंजीकृत कर अभियुक्त के विरुद्ध नियमानुसार आवश्यक वैधानिक कार्रवाई की गई।सुमेर सिंह पुत्र हरिया सिंह, शिवराजपुर मोटाढाक, कोटद्वार का निवासी है। पुलिस की गिरफ़्तारी टीम में उप निरीक्षक पंकज तिवारी के साथ मुख्य आरक्षी वीरेन्द्र रावत व आरक्षी सतीश शर्मा शामिल थे ।