मानिला 08 फरवरी। अल्मोड़ा जिले के सल्ट ब्लाॅक की ग्राम सभा थलमाण व उससे जुड़े इलाके में तेंदुए का आतंक बना हुआ है , हाल ये हैं कि अंधेरा होते ही ग्रामीण अपने घरों में दुबकने पर मजबूर हैं जबकि स्कूल जाने वाले बच्चे डरे और सहमे हुए हैं। स्कूली जाने वाले बच्चे वन विभाग की गश्ती टीम के साथ स्कूल आ-जा रहे हैं। इस बीच सूचना मिलने पर वन विभाग पिछले चार दिनों से तेंदुए को तलाश रहा है लेकिन तेंदुआ है कि दिखने का नाम ही नहीं ले रहा है।
वन विभाग की टीम इलाके में लगातार गश्त कर रही है व ट्रैप कैमरे से तेंदुए पर नजर भी रख रही है।जौरासी रेंज के अंतर्गत मानिला अनुभाग की ग्राम सभा थलमाण व आसपास के क्षेत्र में तेंदुए ने आतंक मचाया है। इससे ग्रामीण दहशत में हैं। इसके बाद हरकत में आया वन महकमा करीब चार दिन से सुबह-शाम क्षेत्र में गश्त कर रहा है।