अल्मोड़ा, 20 नवंबर । शासन की प्राथमिकता के तहत, ग्रामीण क्षेत्रों में जन समस्याओं का समाधान एवं विभिन्न योजनाओं की जानकारी प्रदान करने के उद्देश्य से विकासखंड धौलादेवी के राजकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय चगेंठी में बहुउद्देश्यीय शिविर का आयोजन किया गया।शिविर का शुभारंभ जागेश्वर विधानसभा के विधायक मोहन सिंह मेहरा, मुख्य विकास अधिकारी दिवेश शाशनी एवं समाज कल्याण अधिकारी अल्मोड़ा आराधना त्रिपाठी द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया। इस अवसर पर विधायक जागेश्वर मोहन सिंह मेहरा एवं मुख्य विकास अधिकारी दिवेश शाशनी ने शिविर में लगाए गए विभिन्न विभागों के स्टॉल का निरीक्षण किया तथा अधिकारियों को अधिक से अधिक लोगों को लाभान्वित करने के निर्देश दिए।
विधायक एवं मुख्य विकास अधिकारी ने कहा कि शासन की योजनाओं का लाभ हर नागरिक तक पहुंचना चाहिए। यह शिविर ग्रामीण क्षेत्रों में योजनाओं के प्रचार-प्रसार एवं लाभार्थियों तक उनका सीधा लाभ पहुंचाने का माध्यम है।शिविर में शामिल विभाग समाज कल्याण विभाग महिला कल्याण विभाग राजस्व विभाग पेयजल विभाग विद्युत विभाग कृषि विभाग पशुपालन विभाग उद्यान विभाग श्रम विभाग समेत अन्य विभागों ने स्टॉल लगाए।
महिला सशक्तिकरण एवं बाल विकास विभाग द्वारा “मुख्यमंत्री महालक्ष्मी किट योजना” के लाभार्थियों को किट वितरित की गई।इसके अतिरिक्त, मुख्य विकास अधिकारी ने विद्यालय के छात्र-छात्राओं और उपस्थित आमजन को नशा मुक्त भारत के लिए शपथ दिलाई। शिविर में स्वास्थ्य सेवाओं, पेंशन योजनाओं, प्रमाण पत्र जारी करने, स्वरोजगार योजनाओं, कृषि एवं उद्यान संबंधी जानकारियां और अन्य योजनाओं के आवेदन लिए गए। इस दौरान उप जिलाधिकारी भनौली नंदन सिंह नगन्याल, समाजकल्याण अधिकारी आराधना त्रिपाठी, जिला कार्यक्रम अधिकारी पीताम्बर प्रसाद समेत अन्य अधिकारी एवं स्थानीय जनता उपस्थित रही।