अल्मोड़ा 25 सितम्बर। गुरुवार को प्रभारी सहायक नगर आयुक्त लक्ष्मण सिंह भण्डारी ने बताया कि नगर निगम अल्मोडा के तत्वाधान में पीएम स्वनिधि पुर्नगठित योजना एवं प्रधानमंत्री आवास योजना-शहरी के क्रियान्वयन हेतु जिला सहकारी बैंक, सभागार में लोक कल्याण मेले का आयोजन किया गया।
लोक कल्याण मेले का आयोजन सिटी मिशन मैनेजर शान्ता गुरुरानी एवं प्रधानमंत्री आवास योजना के विशेषज्ञ रमेश जोशी द्वारा संयुक्त रूप से किया गया। स्वच्छता ही सेवा 2025 के अन्तर्गत स्वच्छता शपथ ग्रहण कार्यक्रम किया गया। सिटी मिशन मैनेजर द्वारा जानकारी दी गयी कि पी०एम०स्वनिधि पुर्नगठित योजना का उद्देश्य विक्रेताओं को आत्मनिर्भर बनाना, आजीविका संवर्धन, वित्तीय समावेशन और डिजिटल सशक्तिकरण, डिजिटल ट्रान्जेक्शन को प्रोत्साहन देना है।
पी०एम०स्वनिधि पुर्नगठित योजना के अन्तर्गत ऋण प्राप्त करने हेतु नये आवेदन को भरे जाने, बैंको में पहले से स्वीकृत ऋणों को वितरित कराने, निरस्त आवेदनों को पुनः स्वीकृत करने तथा डिजिटल रूप से निष्क्रिय लाभार्थियों को लेन-देन के लिए यूपीआई आई०डी० और क्यूआर कोड प्रदान किये जाने एवं स्वनिधि से समृद्धिः योजना अन्तर्गत पी०एम०स्वनिधि योजना के लाभार्थियों एवं उनके स्वजनों को पी०एम०जनधन योजना पी०एम०सुरक्षा बीमा योजना, पी०एम०जीवन ज्योति बीमा योजना से लाभान्चित किये जाने हेतु समस्त बैंकों की जानकारी प्रदान की गयी।
रमेश जोशी द्वारा अंगीकार 2025 व्यापक आउटरीच अभियान के अनार्गत प्रधानमंत्री आवास योजना-20 की विस्तृत जानकारी उपस्थित लाभाथियों एवं विशेष फोकस गु्रप को प्रदान की गई। योजना पर प्रकाश डालते हुए बताया गया कि अंगीकार 2025 व्यापक आउटरीच अभियान का उद्देश्य प्रत्येक पात्र परिवार को पक्का आवास उपलब्ध कराना, आवेदनों का सत्यापन, स्वीकृत घरों के शीघ्र निर्माण एवं पी०एम० सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना का लाभ आवास योजना से जोड़ने हेतु जानकारी साझा की गई। लोक कल्याण मेले में उपस्थित स्टेट बैंक ऑफ इंडिया से वित्तीय साक्षरता विशेषज्ञ एमएस० रावत द्वारा समी लाभार्थियों को वित्तीय साक्षरता एवं डिजिटल अपराध से सावधनी बरतने हेतु जागरूक किया।
अभियान के तहत प्रथम चरण के ऋण २० 15 हजार हेतु 04 लाभार्थियों के एल०ओ०आर जारी किये जाने हेतु दस्तावेज एकत्र किये गये। विभिन्न बैंको में द्वितीय एवं तृतीय ऋण हेतु लम्बित आवेदनों के निस्तारण हेतु बैंक अधिकारियों को सूची उपलब्ध करायी गयी।
कैम्प में स्टेट बैंक ऑफ इंडिया से एमएस० रावत, स्तुति बोरा यूको बैंक, नैनीताल बैंक से बन्दना सुयाल, केनरा बैंक शैलेन्द्र कुमार, वैशाली आयो स्टेट बैंक लाला बाजार एवं जिला सहकारी बैंक के प्रतिनिधि, मा० पार्षदगण नवीन आर्या एवं दीपक कुमार सहित बे०एन०यू०एम० कार्यालय से रमेश चन्द्र तिवारी, दीपा जोशी गीता भटट, सहित योजनाओं केे लगभग 70 लाभार्थी उपस्थित रहे।