नैनीताल पुलिस ने देह व्यापार के गिरोह का किया पर्दाफाश,महिला सरगना सहित 5 गिरफ्तार

नैनीताल 17 नवंबर। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रहलाद नारायण मीणा के नेतृत्व में नैनीताल पुलिस की एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग सेल ने एक बड़े सैक्स रैकेट गिरोह का पर्दाफाश किया है । सेक्स रैकेट गिरोह पर अंकुश लगाने के लिए शनिवार को उपनिरीक्षक मंजू ज्याला प्रभारी एन्टी ह्यूमन ट्रैफिकिंग सैल ने अपनी टीम के साथ हल्द्वानी क्षेत्र में प्रगति मार्केट हीरानगर में एक आवासीय परिसर के दो मंजिले कमरे में कुछ महिलाओं द्वारा देह व्यापार की सूचना मिलने पर छापेमारी की , इस दौरान वहां से 02 पुरूष व 03 महिलाएं आपत्तिजनक स्थिति में पकडे गए। पुलिस ने कमरों से आपत्तिजनक सामान भी बरामद किया है। जिसके बाद पुलिस टीम ने उक्त सभी आरोपियों को मौके से गिरफ्तार कर लिया, इस संबंध में कोतवाली हल्द्वानी में एफआईआर सं0 398/2024 धारा 3/4/5/6/7 अनैतिक व्यापार (निवारण) अधिनियम 1956 (सिट अधिनियम पुनर्निमित) का केस दर्ज कर लिया गया है। अभियोग से संबंधित गिरफ्तार अभियुक्तों को मा0न्याया0 पेश किया जा रहा है।

पकडे गए अभियुक्तों में गैंग की सरगना सुमन राजपूत (50 ) w/o प्रेमपाल राजपूत नि0 आनन्दपुरी फेस 2 तल्ली बमौरी थाना मुखानी जनपद नैनीताल हाल कि0- मोहम्मद आकिल (मकान मालिक) प्रगति मार्केट हीरानगर कोत0-हल्द्वानी जनपद नैनीताल, सीमा(47 ) पत्नी सूरज निवासी संजय नगर, मल्ली बमौरी, थाना मुखानी जनपद- नैनीताल, गीता शर्मा(33 ) पत्नी गणेश दत्त शर्मा निवासी नियर संतोषी माता मन्दिर कार रोड़ बिन्दु खत्ता कोतवाली लालकुआं जनपद नैनीताल, देव सिंह (49 )पुत्र किशन सिह नि०- निर्मल कॉलोनी, गोविन्दपुर गढ़‌वाल चौकी आर0टी0ओ0 रोड़ थाना मुखानी जनपद नैनीताल व मोहम्मद फिरास(34 ) पुत्र मौ0 यूसूफ निवासी वार्ड नं0 3 कालाढूंगी थाना-कोटाढूंगी जिला नैनीताल शामिल हैं।

पूछताछ में गैंग की सरगना सुमन ने बताया कि वह खुद इस रैकेट की मुख्य सरगना है तथा मोहम्मद फ़िरास ग्राहकों को लाने का काम करता था । सभी से पूछताछ कर उनकी अन्य गतिविधियों की जानकारी जुटाई जा रही है। एसएसपी ने इस ऑपरेशन के लिए पुलिस टीम की सराहना की और यह सुनिश्चित किया कि इस तरह की अवैध गतिविधियों को जड़ से खत्म करने के लिए अभियान जारी रहेगा। पुलिस की गिरफ़्तारी टीम में उपनिरीक्षक मंजू ज्याला प्रभारी एन्टी ह्यूमन ट्रैफिकिंग सैल हल्द्वानी नैनीताल , हेड कांस्टेबल भूपेन्द्र सिंह बिष्ट हेड कांस्टेबल गीता कोठारी , कांस्टेबल महेन्द्र सिंह – एन्टी ह्यूमन ट्रैफिकिंग सैल हल्द्वानी नैनीताल शामिल थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *