नैनीताल पुलिस ने नशे की हालत में वाहन चलाने वाले 241 चालकों पर लगाया जुर्माना
नैनीताल 11 दिसंबर। नैनीताल पुलिस ने नशे की हालत में वाहन चलाने वाले वाहन चालकों के खिलाफ जबरदस्त धरपकड़ शुरू की है, मुहीम के तहत अब तक 241 चालकों पर लगाया जुर्माना लगाया गया है जबकि 09 वाहनों को सीज किया गया है, 10 चालकों के DL निरस्त कर दिए गए हैं व 1,18,500 रुपये का जुर्माना लगाया गया है।
गौरतलब है कि वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नैनीताल प्रहलाद नारायण मीणा ने ज़िले के सभी थाना/चौकी/ यातायात प्रभारियों को प्रभावी यातायात व्यवस्था एवं सड़क दुर्घटनाओं पर अंकुश लगाने के लिए (शराब पीकर वाहन चलाना, ओवरलोडिंग, ओवरलोडिंग, बिना हेलमेट,ओवर स्पीड/रैश ड्राइविंग, वाहन चलाते समय मोबाइल फोन का प्रयोग व नाबालिग द्वारा वाहन चलाने आदि) मोटर वाहन अधिनियम के अंतर्गत प्रभावी कारवाई करते हुए सम्बन्धित वाहन चालकों के विरुद्ध कारवाई करने के आदेश दिए हुए हैं। इसी क्रम में जिला पुलिस ने चैकिंग के दौरान 241 चालकों के विरुद्ध कारवाई की है, इस दौरान 09 वाहन सीज, 10 चालकों के DL निरस्तीकरण की कार्यवाही करते हुए 1,18,500 रुपये का जुर्माना जमा करवाया गया है ।
सोमवार को काठगोदाम चौकी प्रभारी फिरोज आलम द्वारा मय पुलिस टीम चैकिंग के दौरान नरीमन चौराहे के पास 02 वाहन चालकों के विरुद्ध नशे में वाहन चलाने व रैश ड्राइविंग करने पर कार्यवाही की गई है।
1- अक्षय वर्मा पुत्र निवासी मल्ला रामगढ़ थाना भवाली नैनीताल वाहन संख्या- UK07BZ 3174
रानीबाग से काठगोदाम को जा रहा था शराब के नशे में रैश ड्राइविंग कर रहा था जिससे जगह-जगह जाम की स्थिति बन रही थी रोकर नरीमन चौराहे के पास चालक को गिरफ्तार कर वाहन सीज किया गया।
2- राजेन्द्र सिंह निवासी बिठौरिया, मुखानी नैनीताल कार संख्या- UK04W 0354 हल्द्वानी से काठगोदाम की तरफ जा रहा था वॉल्कवे मॉल के पास चैकिंग के दौरान नशे में वाहन चलाते पाया गया जिसे गिरफ्तार कर वाहन सीज किया गया। पुलिस टीम में फ़िरोज़ आलम चौकी प्रभारी काठगोदाम के साथ अरविंद सिंह,हरबंस सिंह, व कारज सिंह शमिल थे