नई दिल्ली, 2 नवंबर। बिहार विधानसभा चुनाव प्रचार के दो चरणों के लिए राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव बृजमोहन श्रीवास्तव अपने 6 दिवसीय दौरे पर रविवार 2 नवम्बर को पटना पहुँचेंगे। इस दौरान वे करीब 1500 किलोमीटर की सड़क यात्रा कर 15 में से 10 विधानसभा क्षेत्रों में पार्टी उम्मीदवारों के समर्थन में जनसंपर्क और सभाएँ करेंगे। इस दौरान उनके साथ राष्ट्रीय सचिव एवं बिहार प्रभारी सच्चिदानन्द सिंह तथा राज्य के संयोजक सूर्यकांत सिंह भी इस दौरे में साथ रहेंगे।
पार्टी उम्मीदवारों और कार्यकर्ताओं में इस दौरे को लेकर भारी उत्साह है। उनका कहना है कि बृजमोहन श्रीवास्तव ही ऐसे नेता हैं जो पूरे बिहार में लगातार दौरा कर संगठन को मजबूत बनाने में अग्रणी भूमिका निभा रहे हैं।एनसीपी का यह व्यापक चुनावी अभियान राज्य में पार्टी के जनाधार और कैडर को मजबूत करने की दिशा में अत्यंत महत्वपूर्ण माना जा रहा है। इससे पहले पार्टी ने शुक्रवार को विहार के लिए अपने 15 प्रत्याशियों की घोषणा की थी।
