न्यूजीलैंड ने 25 रन से जीता तीसरा टेस्ट मैच, किया क्लीन स्वीप

मुंबई 03 नवंबर। न्यूजीलैंड ने मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेले गए तीसरे और अंतिम टेस्ट में भारत को हराकर 3 मैचों की सीरीज में क्लीन स्वीप करके इतिहास रच दिया है । भारत घरेलू सरजमीं पर पहली बार 3 मैचों की टेस्ट सीरीज में 0-3 से हारा। इस जीत के साथ ही न्यूजीलैंड ने इतिहास भी बदल दिया है ,उसने 94 साल में जो नहीं हुआ था वो कर दिखाया। बेंगलुरु और पुणे में खेले गए दोनों टेस्ट मैच जीत न्यूजीलैंड ने सीरीज पहले ही अपने नाम कर ली थी। तीसरे मैच में भारत की कोशिश अपनी लाज बचाने की थी, लेकिन टीम इंडिया ये काम नहीं कर सकी और 121 रनों पर ढेर हो गई। तीसरा टेस्ट जीतने के लिए भारत को 147 रनों की जरुरत थी जो ये टीम बना नहीं पाई जबकि उसके पास लगभग तीन दिन का समय था। भारतीय टीम तीसरे दिन रविवार को दूसरे ही सेशन में आउट हो गई और मैच के साथ सीरीज भी हार गई।

न्यूजीलैंड ने मुंबई के वानखेड़े में खेले गए तीसरे और आखिरी टेस्ट में 25 रन से हरा दिया। भारत अपने घर में दो या इससे ज्यादा मैचों की टेस्ट सीरीज में दूसरी बार क्लीन स्वीप हुआ है। इससे पहले फरवरी 2000 में दक्षिण अफ्रीका ने भारत को दो मैचों की सीरीज में 2-0 से हराया था। वहीं, भारत अपने घर में तीन या इससे ज्यादा मैचों की टेस्ट सीरीज में पहली बार क्लीन स्वीप हुआ है।

न्यूजीलैंड की टीम ने इतिहास रच दिया। न सिर्फ उन्होंने पहली बार भारत में टेस्ट सीरीज जीती, बल्कि टीम इंडिया को क्लीन स्वीप भी किया। न्यूजीलैंड ने भारत को 12 साल बाद अपने घर में टेस्ट सीरीज हारने पर मजबूर किया और साथ ही घर में लगातार 18 सीरीज जीतने का सिलसिला भी तोड़ा। खास बात तो यह रही कि न्यूजीलैंड की केन विलियम्सन के बिना यह टेस्ट सीरीज खेली है। साथ ही टॉम लाथम पहली बार टीम की कमान संभाल रहे थे। इन सबके बावजूद उन्होंने कोई कसर नहीं छोड़ी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *