चमोली 03 अगस्त। हेमकुंड साहिब में श्रद्धालुओं की संख्या लगातार बढ़ रही है। अभी तक यहां 2.28 से अधिक श्रद्धालु मत्था टेक चुके हैं। हेमकुंड साहिब के कपाट 10 अक्तूबर को शीतकाल के लिए बंद किए जाएंगे।
हेमकुंड साहिब की यात्रा 25 मई से शुरू हुई थ्री। बरसात में भी श्रद्धालु बड़ी संख्या में यहां पहुंच रहे हैं। इन दिनों यहां प्राकृतिक नजारा देखने लायक रहता है। हिम सरोवर के आसपास ब्रह्मकमल सहित अन्य प्रजाति के फूल लिखे हुए हैं।हेमकुंड साहिब सिखों के सबसे पवित्र स्थानों में से एक माना जाता है. यहाँ सिखों के दसवें और अंतिम गुरु श्री गुरु गोबिंद सिंह ने अपने पिछले जीवन में ध्यान साधना की थी और वर्तमान जीवन लिया था।
हेमकुंड साहिब प्रबंधक ट्रस्ट के अध्यक्ष नरेंद्रजीत सिंह बिंद्रा ने बताया कि इस बार हेमकुंड साहिब में अब तक 2.28 लाख श्रद्धालु पहुंच चुके हैं। 10 अक्तूबर को शीतकाल के लिए कपाट बंद कर दिए जाएंगे।