अल्मोड़ा के 6 ब्लॉकों में कल होने वाले त्रिस्तरीय पंचायत चुनावों के लिए अल्मोड़ा पुलिस तैयार

प्रथम चरण में जनपद के 6 ब्लॉक भैसियाछाना,धौलादेवी,लमगड़ा,सोमेश्वर,ताड़ीखेत,चौखुटिया में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव होने है।

अल्मोड़ा 23 जुलाई। गुरुवार को अल्मोड़ा जिले के 6 ब्लॉकों में होने वाले त्रिस्तरीय पंचायत चुनावों के लिए अल्मोड़ा पुलिस ने सभी आवश्यक तैयारियां पूरी कर ली हैं। बुधवार को जिले के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देवेन्द्र पींचा ने इस सम्बन्ध में चुनावों को निष्पक्ष,पारदर्शी एवं सकुशल सम्पन्न कराने हेतु लमगड़ा ब्लॉक में चुनाव ड्यूटी में लगे फोर्स (पुलिस,पीएसी,एसडीआरएफ/ फ़ॉरेस्ट/होमगार्डस/पीआरडी आदि) की ब्रीफिंग ली । इस दौरान सीओ संचार राजीव कुमार टम्टा,निरीक्षक मदन मोहन जोशी,प्रभारी चुनाव सेल,थानाध्यक्ष लमगड़ा राहुल राठी सहित अन्य अधिकारी/कर्मचारी मौजूद रहे।

अपर पुलिस अधीक्षक हरबन्स सिंह द्वारा ताड़ीखेत ब्लॉक चुनाव ड्यूटी में लगे फोर्स की ब्रीफिंग की गई। इस दौरान प्रभारी निरीक्षक कोतवाली रानीखेत अशोक कुमार धनकड़,निरीक्षक शरद चौधरी व जोनल,सेक्टर पुलिस अधिकारियों सहित अन्य अधिकारी/कर्मचारी गण मौजूद थे ।

सीओ रानीखेत विमल प्रसाद द्वारा चौखुटिया ब्लॉक चुनाव ड्यूटी में लगे फोर्स की ब्रीफिंग की गई। चौखुटिया ब्लॉक में थानाध्यक्ष चौखुटिया सुनील सिंह बिष्ट,प्रभारी साईबर सेल उ0नि0 श्रीमती कुमकुम धानिक ,चौकी प्रभारी मासी उपनिरीक्षक सचेन्द्र यादव व जोनल, सेक्टर पुलिस अधिकारियों सहित अन्य अधिकारी/कर्मचारी गण मौजूद रहे।

सीओ अल्मोड़ा गोपाल दत्त जोशी द्वारा भैसियाछाना ब्लॉक, चुनाव ड्यूटी में लगे फोर्स की ब्रीफिंग की गई। इस दौरान थानाध्यक्ष विजय नेगी,प्रभारी सीसीटीएनएस म0उ0नि0 श्रीमती बरखा कन्याल व जोनल, सेक्टर पुलिस अधिकारियों सहित अन्य अधिकारी/कर्मचारी गण मौजूद रहे।

सीएफओ नरेन्द्र कुंवर द्वारा सोमेश्वर ब्लॉक, चुनाव ड्यूटी में लगे फोर्स की ब्रीफिंग की गई। इस दौरान थानाध्यक्ष सोमेश्वर कश्मीर सिंह,उ0नि0 बिशन लाल, चौकी प्रभारी एनटीडी उ0नि0 कृष्ण कुमार,चौकी प्रभारी ताकुला राजेन्द्र कुमार व जोनल, सेक्टर पुलिस अधिकारियों सहित अन्य अधिकारी/कर्मचारी गण मौजूद रहे।

थानाध्यक्ष दन्या जसविन्दर सिंह द्वारा धौलादेवी ब्लॉक में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में लगे फोर्स की ब्रीफिंग की गई। इस दौरान प्रभारी चौकी जागेश्वर भगवान गिरी व जोनल, सेक्टर पुलिस अधिकारियों सहित अन्य अधिकारी/कर्मचारी गण मौजूद रहे।

प्रथम चरण में जनपद के 6 ब्लॉक भैसियाछाना,धौलादेवी,लमगड़ा,सोमेश्वर,ताड़ीखेत,चौखुटिया में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव होने है। जिसमें कुल 649 पोलिंग बूथ है,जिसमें 17 जोन, 48 सैक्टर बनाये गये,जिनमें लगभग 1300 सुरक्षाकर्मियों की ड्यूटियां लगाई गई है। प्रत्येक बूथ में पर्याप्त मात्रा में सुरक्षा फोर्स लगायी गयी हैं,विपरीत परिस्थितियों से निपटने के लिये रिजर्व फोर्स को भी तैयारी की हालत में रखा गया है।।

ब्रीफिंग के दौरान ड्यूटी में लगे फोर्स को भयमुक्त एवं शांतिपूर्ण वातावरण में मतदान को सकुशल संपन्न कराने हेतु निम्न दिशा-निर्देश दिये गये।

1. हमारी प्राथमिकता स्वतन्त्र एवं निष्पक्ष चुनाव सम्पन्न कराना है, बूथ पर सुरक्षा हेतु नियुक्त समस्त बल सर्वप्रथम अपने ड्यूटी के सम्बन्ध में आवश्यक जानकारी प्राप्त कर लें।
2. सभी सुरक्षा बल उच्चकोटि के अनुशासन के साथ अपने कतर्व्य का पालन करेगें और किसी भी प्रकार के नशीले पदार्थो का सेवन नही करेंगे।
3. ड्यूटी के दौरान सभी जवान साफ-सुथरी निर्धारित वर्दी में रहेंगे तथा पूर्ण मनोयोग व अच्छे आचरण के साथ अपनी ड्यूटी सम्पादित करेंगे ।
4. हम सब एक टीम है,टीम वर्क के साथ मतदान को शान्तिपूर्ण सम्पन्न कराने में हर किसी का योगदान महत्वपूर्ण है।
5. मतदाताओं के साथ शालीनतापूर्वक व्यवहार करेंगे।
6. मतदान केन्द्र में किसी प्रकार की अव्यवस्था पाये जाने पर तुरंत सैक्टर मजिस्ट्रेट व पुलिस कंट्रोल रूम को अवगत करायेंगे ।
7. मतदान के दौरान निष्पक्ष होकर अपनी ड्यूटी का निर्वहन करेंगे तथा किसी भी उम्मीदवार के विषय में राय तथा टीका टिप्पणी जाहिर नहीं करेंगे ।
8. मतदान केन्द्र के अंदर किसी भी मतदाता को अपने साथ मोबाईल, कैमरा अथवा अन्य कोई भी इलेक्ट्रॉनिक यंत्र ले जाने की अनुमति नहीं देंगे ।
9. मतदान बूथों पर महिला-पुरुषों की अलग-अलग लाईनें लगायेंगे।
10. बूथ पर किसी भी प्रकार का विवाद उत्पन्न होने की दशा में तुरंत उच्चाधिकारियों को अवगत करायेंगे जिससे आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जा सके ।
11. चुनाव को सकुशल सम्पन्न कराने हेतु अत्यधिक सतर्कता बरते तथा दृढ़ संकल्प होकर अपने विवेक से हर परिस्थिति का मुकाबला करें ।
12. शांतिपूर्ण चुनाव सम्पन्न होना पुलिस के लिए गौरव का पल एवं महान सफलता है, इसमे कोई चूक न रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *