पौड़ी 15 अप्रैल। कोटद्वार पुलिस ने मंगलवार को एक ऐसे बस चालक को गिरफ्तार किया जो बारातियों से भरी बस को शराब पीकर चला रहा था। पुलिस ने ड्राइवर को गिरफ्तार कर लिया है व बस को सीज़ कर ली है। गौरतलब है कि जिले के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने जिले के सभी थाना प्रभारियों को थाना क्षेत्रान्तर्गत शराब पीकर वाहन चलाने वाले चालकों के विरुद्ध प्रभावी चेकिंग अभियान चलाकर आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिए गए हैं है।
इसी क्रम में मंगलवार को कोतवाली कोटद्वार पुलिस की टीम जब सिद्धबली बैरियर के पास चेकिंग कर रही थी तो इसी दौरान वहां एक बस पहुँची , पुलिस ने बस को रोका , जिसके बाद पता चला कि उपरोक्त बस बरातियों से भरी हुई थी, तथा बस चालक शराब के नशे में प्रतीत हो रहा था । पुलिस ने एल्को मीटर से जांच की तो पता चला कि बस चालक ने शराब पी है, जिसके बाद पुलिस ने मौके पर ही बस को एम0वी0 एक्ट धारा-185 के तहत सीज कर लिया और चालक को गिरफ्तार कर उसे कोर्ट में पेश किया गया । पुलिस ने साथ ही साथ चालक के ड्राइविंग लाइसेंस को भी निरस्त करने की कार्यवाही भी की जा रही है। पौड़ी पुलिस का शराब पीकर वाहन चलाने वाले वाहन चालकों के विरुद्ध अभियान लगातार जारी है।
आरोपी बस ड्राइवर बलराम पुत्र रतिराम, निवासी- दलमोटा रिखणीखाल, पौड़ी गढ़वाल- का रहने वाला है व बस का नंबर ( UK11PA0105 }है।