पौड़ी 15 दिसंबर। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक लोकेश्वर सिंह के आदेश पर जिले के सभी थाना क्षेत्रों में बाहरी राज्यों से पौड़ी जिले में आने वाले, निवासरत एवं कार्यरत व्यक्तियों जैसे श्रमिकों, किरायेदारों, घरेलू नौकरों, फड़-फेरी, मजदूरों, बाहरी व्यक्तियों, संदिग्ध रूप से घूम रहे व्यक्तियों का सत्यापन किया जा रहा है।
जिसके क्रम में जिले के सभी थाना प्रभारियों ने रविवार को अपने-अपने थाना क्षेत्रों में पुलिस टीम गठित कर वृहद स्तर पर सत्यापन अभियान चलाया , जिसमें कुल 120 लोगों का सत्यापन किया गया तथा धारा- 83 पुलिस एक्ट के तहत 04 मकान मालिकों के विरुद्ध चलानी कार्यवाही करते हुए उन्हें कोर्ट में पेश किया गया है ।
सत्यापन अभियान के दौरान मकान मालिकों को किराएदारों का सत्यापन करने के लिए भी प्रेरित किया गया। अपराधों पर रोकथाम हेतु पौड़ी पुलिस का सत्यापन अभियान लगातार जारी है। यदि आपको अपने आसपास कोई व्यक्ति संदिग्ध लगे तो नजदीकी थाना अथवा आपातकालीन नंबर 112 पर सूचना देकर पुलिस का सहयोग करें।