श्रीनगर 03 नवंबर। हर साल श्रीनगर में भव्य बैकुंठ चतुर्दशी मेला आयोजित किया जाता है, इस अवसर पर मेला क्षेत्र में विविध सांस्कृतिक कार्यक्रम, लोक नृत्य और लोकगीतों का प्रदर्शन,आकर्षक धार्मिक झांकियाँ, पारंपरिक गढ़वाली बाजार तथा स्थानीय उत्पादों, हस्तशिल्प एवं क्षेत्रीय व्यंजनों की प्रदर्शनी लगाई जाती है।
इस बार भव्य बैकुंठ चतुर्दशी का मेला कल यानि 04 नवंबर से 11 नवंबर तक श्रीनगर में आयोजित होने जा रहा है, मेले में सुरक्षा को ध्यान में रखते हैं सोमवार को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पौड़ी सर्वेश पंवार ने क्षेत्राधिकारी श्रीनगर अनुज कुमार एवं जिला प्रशासन टीम के साथ मिलकर आवास विकास मैदान श्रीनगर में पहुंचकर मेले की तैयारियों और सुरक्षा व्यवस्थाओं का जायजा लिया ।
उन्होंने मेले के दौरान मेला परिसर में भीड़ नियंत्रण, ट्रैफिक एवं पार्किंग व्यवस्था, तथा पुलिस बल की तैनाती की रूपरेखा पर विस्तार से चर्चा की ।वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने प्रवेश एवं निकास द्वारों, अग्निशमन व्यवस्था, तथा CCTV कैमरा कवरेज का भी निरीक्षण किया। इसके अलावा डायल 112 रेस्पॉन्स टीम, ट्रैफिक यूनिट, और सीसीटीवी मॉनिटरिंग सेल को विशेष सतर्कता बनाए रखने के निर्देश दिए हैं ।