पौड़ी पुलिस ने जिले के बिभिन्न स्कूलों में चलाया जागरूकता अभियान

पौड़ी 01 फरवरी। जिले के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक लोकेश्वर सिंह ने जिले के सभी राजपत्रित अधिकारियों तथा थाना प्रभारियों को अपने-अपने थाना क्षेत्रान्तर्गत स्कूल,कॉलेजों में जाकर स्कूली छात्र-छात्राओं को और गांवों में जाकर आमजन को अधिक से अधिक जागरूक करने हेतु निर्देशित किया गया है।

जिसके क्रम में शनिवार श्रीनगर पुलिस ने राजकीय इण्टर कॉलेज गोनीखाल में, रिखणीखाल पुलिस ने ग्राम प्रहरियों की मासिक बैठक ली। बैठक में उपस्थित ग्राम प्रहरियों को तथा थाना धुमाकोट पुलिस टीम द्वारा राजकीय माध्यमिक विद्यालय कंडुली बड़ी व राजकीय माध्यमिक विद्यालय सल्ट महादेव में जाकर स्कूली छात्र-छात्राओं,अध्यापकों को डिजीटल अरेस्ट,साइबर अपराध से बचाव, मानव तस्करी, नशा ड्रग्स दुष्प्रभाव,भिक्षावृत्ति, वेश्यावृत्ति जानकारी देने के साथ ही सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूक करने, यातायात नियमों का पालन करने के बारें में जानकारी दी गई।

पुलिस ने छात्र छात्राओं को नशे के दुष्परिणामों के सम्बन्ध में जागरुक किया। नाबालिक बच्चों को बालिग होने तक वाहन न देने व यातायात नियमों के सम्बन्ध में जागरुक करते हुये बच्चों को बिना ड्राईविंग लाईसेंस के बिना वाहन न चलाने के लिये प्रेरित किया गया। इसके साथ ही साइबर सुरक्षा हेल्प न0- 1930, डायल-112, महिला हेल्प न0-1090,चाइल्ड हेल्प लाइन न0-1098 के संबंध में जानकारी दी गयी। जागरूकता सम्बन्धी फोटो/पम्पलेट का वितरण कर सभी को अपने आस-पास के लोगों को जागरूक करने व जागरूकता पम्पलेट को गांव के पंचायत भवन, रास्तों व सार्वजनिक स्थलों में चस्पा करने हेतु प्रेरित किया गया

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *