किरायेदारों के सत्यापन को लेकर पौड़ी पुलिस की ताबड़तोड़ कार्रवाई 

17 मकान मालिकों के खिलाफ चालानी कार्रवाई।

पौड़ी 17 नवंबर। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पौड़ी सर्वेश पंवार के निर्देशन तथा थानाध्यक्ष लक्ष्मणझूला के पर्यवेक्षण में थाना क्षेत्र में सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत बनाने और आपराधिक गतिविधियों पर रोकथाम हेतु लक्ष्मणझूला पुलिस द्वारा विशेष सत्यापन अभियान चलाया गया।

इस दौरान थाना स्तर पर पुलिस टीमों का गठन कर लक्ष्मणझूला क्षेत्र के नीलकंठ, मोहनचट्टी, घट्टूघाट, किलमोली, चीला तथा स्वर्गाश्रम में व्यापक सत्यापन अभियान संचालित किया गया। पुलिस टीमों द्वारा विभिन्न मोहल्लों, बाजार क्षेत्रों, होटलों, गेस्ट हाउसों और आवासीय परिसरों में जाकर किरायेदारों एवं कमरों में ठहरे व्यक्तियों का विस्तृत सत्यापन किया गया। इस दौरान मकान मालिकों से किरायेदारों की पहचान संबंधी दस्तावेज—आधार कार्ड, मोबाइल नंबर, स्थायी/अस्थायी पता आदि—की जांच की गई एवं रिकार्ड का मिलान किया गया।

इस सत्यापन अभियान के दौरान 17 मकान मालिकों ने अपने किरायेदारों का अनिवार्य पुलिस सत्यापन नहीं कराया था। नियमों का उल्लंघन पाए जाने पर पुलिस टीम द्वारा इनके विरुद्ध कुल ₹1,70,000/- की चालानी कार्यवाही की गई। साथ ही सभी को भविष्य में किसी भी प्रकार की ढिलाई न बरतने एवं हर किरायेदार का समय पर सत्यापन कराने के लिए सख्त हिदायत दी गई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *