शराब पीकर गाड़ी चलाने वालों पर पौड़ी पुलिस की सख्ती,14 वाहन सीज

पौड़ी 13 अप्रैल। पौड़ी पुलिस ने शराबी ड्राइवरों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए शनिवार को शराब के नशे में गाड़ी चला रहे 14 चालकों के वाहन सीज कर लिए हैं, इसके अलावा ओवरस्पीड चलाने पर 04 चालकों के चालान भी काटे गए ।वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय पौड़ी लोकेश्वर सिंह ने जिले के सभी थाना प्रभारियों को अपने-अपने थाना क्षेत्रों शराब पीकर वाहन चलाने,ओवर लोडिंग करने व रैश ड्राइविंग करने वाले वाहन चलाने वालों के विरूद्ध नियमानुसार कठोर कार्यवाही करने के लिए निर्देशित किया गया है।

जिसके क्रम में शनिवार को जिले के सभी थाना/यातायात प्रभारियों द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रान्तर्गत दिन व रात्रि में चलाए गये चेकिंग अभियान के दौरान शराब पीकर वाहन चलाने वाले 14 (लक्ष्मणझूला-05, कोटद्वार-04,यातायात कोटद्वार-02,पौड़ी-01, श्रीनगर-01 व देवप्रयाग-01) वाहन चालकों के विरूद्ध एम0वी0एक्ट के तहत कार्यवाही कर वाहनों को सीज कर चालकों के डीएल निरस्तीकरण की कार्यवाही की गयी। इसके साथ ही ओवर स्पीड करने वाले 04 वाहन चालकों के विरूद्ध यातायात कोटद्वार पुलिस द्वारा कड़ी चालानी कार्यवाही की गयी। शराब पीकर वाहन चलाने,वाहनों में ओवर लोड़िंग करने व रैश ड्राइविंग करने वाले वाहन चालकों के विरुद्ध पुलिस द्वारा लगातार कड़ी कार्यवाही की जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *