सार्वजनिक स्थानों पर हुड़दंग मचा रहे 8 लोगों को पौड़ी पुलिस ने सिखाया सबक

कोटद्वार 23 अगस्त। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पौड़ी लोकेश्वर सिंह के नेतृत्व में अभियान – “मिशन मर्यादा” के तहत धार्मिक स्थलों की मर्यादा बनाए रखना ही नहीं बल्कि पर्यटक स्थलों पर स्वच्छता और सामाजिक अनुशासन को भी सुनिश्चित करना है। इसी क्रम में कोटद्वार पुलिस ने कार्यवाही करते हुए सार्वजनिक स्थानों पर शराब पीकर हुड़दंग मचाने और अनुशासनहीनता फैलाने वाले 8 लोगों को चिन्हित किया और उनके विरुद्ध उत्तराखण्ड पुलिस अधिनियम के अंतर्गत चालानी कार्यवाही की गई।

पौड़ी पुलिस का यह संदेश स्पष्ट है कि सार्वजनिक स्थानों पर हुड़दंग, असामाजिक आचरण और मर्यादा भंग करने वालों को कतई बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

नाम पता सार्वजनिक स्थान पर शराब पीकर हुड़दंग करने वाले

1- अंकित पुत्र अरविंद निवासी मोटाढाक कोटद्वार
2- समर पुत्र मनोहर सिंह निवासी BEL रोड कोटद्वार
3- रोहन पुत्र जयप्रकाश निवासी शक्तिनगर कोटद्वार
4- रोशन रावत पुत्र जीएस रावत निवासी कालाबड़ कोटद्वार
5- नीतिश सिंह पुत्र चंदन सिंह निवासी पदमपुर कोटद्वार
6- रमन नेगी पुत्र सुदर्शन नेगी निवासी लाल पानी कोटद्वार कौन
7- नीतीश पुत्र सत्येंद्र सिंह निवासी सिंबलचौड़ कोटद्वार
8- अभिषेक शर्मा पुत्र दिनेश कुमार निवासी बलभद्रपुर कोटद्वार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *