लक्ष्मणझूला 04 अगस्त। थाना लक्ष्मणझूला क्षेत्र में गंगा तटों व घाटों पर शांति और मर्यादा बनाए रखने हेतु थाना लक्ष्मणझूला पुलिस द्वारा अभियान चलाते हुए रविवार को जानकी सेतु पुल के पास चौरासी कुटिया क्षेत्र में गंगा तट पर शराब पीकर हुड़दंग कर रहे युवकों की सूचना पर पुलिस टीम ने मौके पर पहुँच कर 6 युवकों को मौके से हिरासत में लिया। उक्त सभी युवकों के विरूद्ध उत्तराखंड पुलिस अधिनियम के तहत आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की गई है।
हिरासत में लिए गए युवकों का विवरण इस प्रकार हैं
1- अनिल (उम्र-25 वर्ष) पुत्र नरेश निवासी- सतवाजपुर मण्डावर जिला बिजनौर उ०प्र०।
2-सतपाल (उम्र-32 वर्ष) पुत्र प्रेम सिंह निवासी- सतवाजपुर मण्डावर जिला बिजनौर उ0प्र0 ।
3- अनिल उम्र-28 वर्ष पुत्र मनीष निवासी सतवाजपुर थाना मण्डावर जिला बिजनौर उ0प्र0 |
4- भीम कुमार (उम्र 30 वर्ष) पुत्र महावीर सिंह निवासी सतवाजपुर मण्डावर जिला बिजनौर
उ०प्र० ।
5- तरूण (उम्र-34 वर्ष) पुत्र रामकुमार निवासी- सतवाजपुर मण्डावर जिला बिजनौर उ०प्र० ।
6- गोतम (उम्र-28 वर्ष) पुत्र हरि सिंह निवासी- सतवाजपुर मण्डावर जिला बिजनौर उ0प्र0 ।
पुलिस टीम में मुख्य आरक्षी महिपाल सिंह,मुख्य आऱक्षी शिव कुमार व आरक्षी भगत शामिल थे।