देघाट 12 सितंबर 2024। गुरुवार को थानाध्यक्ष देघाट, दिनेश नाथ महंत ने क्षेत्र के ज्वेलर्स के साथ बैठक की, उन्होंने ज्वेलरी दुकानदारों से दुकानों में उच्च क्वालिटी के सीसीटीवी कैमरे लगाने के भी सुझाव दुकानदारों को दिए, उन्होंने दुकान के आसपास संदिग्ध व्यक्तियों पर नजर रखने को कहा, उन्होंने दुकानदार व ग्राहकों को भी सचेत रहने की सलाह दी।
महंत ने सभी को प्रतिष्ठानों में किए जाने वाले सुरक्षा प्रबंधों के बारे में बताया कि, सभी अपनी दुकानों में CCTV/अलार्म सिस्टम लगाएंगे तथा प्रतिष्ठानों में कार्यरत कर्मियों का शत-प्रतिशत सत्यापन कराएंगे। हिदायत दी गई कि, मानक के अनुसार सुरक्षा प्रबंधों में किसी प्रकार की कमी पाए जाने पर आवश्यक कार्यवाही की जाएगी।
जागरुकता –
इसके अतिरिक्त नए क़ानूनों,उत्तराखण्ड पुलिस एप, गौरा शक्ति, साईबर अपराध एवं नशे से दूर रहने के लिए प्रेरित कर जागरुक किया गया व उत्तराखण्ड पुलिस हेल्पलाईन नम्बर डायल 112, महिला हेल्प लाईन नंबर 1090, साइबर क्राइम हेल्पलाईन नम्बर 1930, सीएम हेल्प लाईन नंबर 1905, चाईल्ड हेल्पलाईन नंबर 1098 के सम्बन्ध में जानकारी दी गई।