नई दिल्ली 13 अक्टूबर। इंटरनेशनल ओलिंपिक कमेटी ने लॉस एंजिलिस ओलिंपिक में क्रिकेट को भी शामिल करने के प्रस्ताव को हरी झंडी दिखा दी हैं इस बारे में बोर्ड ने शुक्रवार को मुंबई में एग्जीक्यूटिव बोर्ड मीटिंग में यह फैसला लिए है । इस बारे में जानकारी देते हुए इंटरनेशनल ओलिंपिक कमेटी के अध्यक्ष थॉमस बाक ने कहा- कि अधिकारियों ने लॉस एंजिलिस ओलिंपिक आयोजकों के क्रिकेट को पांच नए खेलों में से एक में शामिल करने के प्रस्ताव को स्वीकार कर लिया है।
लेकिन सभी नए खेलों को 2028 खेलों में शामिल करने के फैसले से पहले IOC सदस्य वोटिंग करेंगे, जो 14 से 16 अक्टूबर तक मुंबई में होगी। 5 खेलों में बेसबॉल/सॉफ्टबॉल, फ्लैग फुटबॉल, स्क्वैश और लैक्रोस के साथ क्रिकेट के T-20 फॉर्मेट को चुना गया है।