रामनगर 12 नवंबर। उत्तराखंड में इंसानों व जंगली जानवरों के बीच का संघर्ष ख़त्म होने का नाम ही नहीं ले रहा है। ताजा घटनाक्रम में कॉर्बेट टाइगर रिजर्व के ढिकाला रेंज में आज (रविवार) को वासस्थल सुधार में काम कर रहे श्रमिक पर काम करते समय झाड़ियों में छिपे बाघ ने हमला कर दिया , जिसमे श्रमिक की मौके पर ही मौत हो गया, हालाँकि मौके पर तैनात बंदूकधारी प्रहरियों ने 2-3 राउंड हवाई फायर किए लेकिन बाघ श्रमिक को छोड़ने को तैयार नहीं हुआ, अंत में हो हल्ला के बाद बाघ जंगल की और भाग गया, लेकिन तब तक श्रमिक की मौत हो चुकी थी।
श्रमिक शिवा गुरुम(22 ) पुत्र तीरथ गुरुम,ग्राम- धपवा,पो0- मन्नापुरम,पिल्ला बाके (नेपाल),मृतक को मानव वन्य जीव संघर्ष नियमावली 2012 एवं राज्य आपदा मोचन निधि के अंतर्गत नियमानुसार मुआवजा दिया जाएगा। गौरतलब है कि रामनगर क्षेत्र में लगातार बाघ और गुलदार के हमले बढ़ रहे है। बीते दिन तराई पश्चिमी वन प्रभाग के आमपोखरा रेंज में हाथी डगर में बाघ ने एक महिला की जान ले ली थी और अब एक और घटना में बाघ के हमले से एक व्यक्ति की मौत हो गयी है। इस बार यह घटना कॉर्बेट टाइगर रिजर्व में हुई है।