सल्ट पुलिस ने स्कूली बच्चों को दी पुलिस कार्यप्रणाली की जानकारी

छात्र-छात्राओं को नशे के दुष्प्रभाव, साइबर ठगी, नवीन कानूनों, यातायात नियमों आदि के बारे में दी जानकारियाँ

सल्ट 19 अप्रैल। जिले के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देवेन्द्र पींचा, ने जिले के सभी थानाध्यक्षों को निर्देशित किया गया है कि स्कूली बच्चों को थाने आमंत्रित कर उनकों पुलिस की कार्यप्रणाली व अन्य विषयों के संबंध में जानकारी प्रदान कर जागरुक करें।इसी क्रम में शनिवार को अपर पुलिस अधीक्षक हरबन्स सिंह व सीओ रानीखेत विमल प्रसाद के पर्यवेक्षण में थानाध्यक्ष सल्ट प्रमोद पाठक के नेतृत्व में शनिवार को थाना सल्ट पुलिस टीम ने जीआईसी बांगीधार के छात्र-छात्राओं व अध्यापकों को थाने का भ्रमण कराया गया। इस दौरान उन्हें अपराध व नए कानूनो के संबंध में जानकारी व थाने के कार्यों, अभिलेखों व कार्यालयों की जानकारी देकर जागरुक किया गया।

पुलिस अधिकारियों ने उन्हें साइबर ठगी जैसे- कस्टमर केयर फ्रॉड/गुगल फ्रॉड, एनीडेक्स, क्यूआर स्कैन फ्रॉड, जॉब फ्रॉड, OLX फ्रॉड, सोशल मीडिया फ्रॉड, डिजीटल अरेस्ट फ्रॉड, KYC अपडेट, UPI(डिजीटल पेमेंट), ऑन लाइन लोनिंग फ्रॉड, डेबिट/क्रेडिट कार्ड फ्रॉड, ब्लूटूथ डिवाइस, साइबर बुलिंग, हेल्प लाईन नंबर-1930 आदि के बारे में विस्तृत जानकारी देकर अपने परिजनों व आस-पास के लोगों को जागरूक करने हेतु प्रेरित किया गया।पुलिस ने नशे के दुष्परिणामों, यातायात नियमों, डायल 112, एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग, नये आपराधिक कानूनों, महिला एवं बाल अपराध व विभिन्न हेल्प लाइन नम्बरों के बारे में जानकारी देकर जागरूक किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *