सल्ट पुलिस टीम ने 16.835 Kg गांजे के साथ 2 लोगों को डोटियाल से किया गिरफ्तार

बरामद गांजे की कीमत कीमत- 4,20,875 रुपये आंकी गई है ।

सल्ट 08 जनवरी। ड्रग्स फ्री देवभूमि मिशन को साकार करते हुए सल्ट पुलिस ने बुधवार को डोटियाल के पास यात्री प्रतिक्षालय के पास चेकिंग के दौरान एक मोटर साइकिल जिसका नंबर UP22-BH- 5276 है पर सवार 02 युवकों के कब्जे से 16.835 Kg गांजा बरामद किया। गांजा बरामद होने के बाद पुलिस ने दोनों अभियुक्तों को गिरफ्तार करते हुए उनके खिलाफ थाना सल्ट में मु0अ0स0-02/26 धारा-8/20/60 NDPS एक्ट के तहत एफआईआर दर्ज कर ली है। पुलिस ने अभियुक्तों की मोटरसाइकिल को सीज कर लिया है ।

गौरतलब है कि वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देवेन्द्र पींचा ने नशे के विरुद्ध जीरो टाँलरेन्स नीति अपनाते हुए ड्रग्स फ्री देवभूमि मिशन को साकार करने के पथ पर अग्रसर होकर नशे के विरुद्ध लगातार कड़े एक्शन लिये जा रहे है, जिस क्रम में सभी थाना/ चौकी प्रभारियों को अपने-अपने क्षेत्र सघन चैकिंग कर अवैध रूप से गाँजा/चरस व अन्य नशीले पदार्थों की तस्करी कर रहे तस्करों पर कठोर कार्यवाही करने के सख्त निर्देश दिये हैं ।

पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि वे गांजे को डोटियाल से रामपुर ले जा रहे थे। इस बीच पुलिस टीम द्वारा गांजा क्रय व विक्रय करने वाले लोगों के खिलाफ भी जानकारी जुटाई जा रही है। गिरफ्तार अभियुक्तों में मुनाजिर (39 ) पुत्र तौफिक अहमद निवासी ग्राम – मिलक खोद थाना – स्वार जनपद – रामपुर व शहनशाह ( 30 ) पुत्र जुम्मा निवासी ग्राम – मिलक खोद थाना – स्वार जनपद रामपुर के निवासी हैं। पुलिस की गिरफ़्तारी टीम में अपर उप निरीक्षक दीवान सिंह, हेड कांस्टेबल अरविन्द सिंह,हेड कांस्टेबल धर्मेन्द्र कुमार व कांस्टेबल
हेमन्त मनराल शामिल थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *