सतपुली पुलिस ने राजकीय इंटर कॉलेज बड़खोलू के छात्र – छात्राओं को सिखाया साइबर सुरक्षा व सड़क सुरक्षा का पाठ

सतपुली 24 फरवरी। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पौड़ी लोकेश्वर सिंह ने जिले के सभी राजपत्रित अधिकारियों तथा थाना प्रभारियों को अपने-अपने थाना क्षेत्रान्तर्गत स्कूल,कॉलेजों में जाकर स्कूली छात्र-छात्राओं को और गांवों में जाकर आमजन को अधिक से अधिक जागरूक करने के लिए निर्देशित किया ।

इसी क्रम में सोमवार को थाना सतपुली पुलिस के टीम ने राजकीय इंटर कॉलेज बड़खोलू, राजस्व क्षेत्र में एक जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया । इस दौरान पुलिस टीम ने विद्यालय में अध्यनरत छात्र – छात्राओं को साइबर क्राइम, नशे के दुष्प्रभावों, महिला सुरक्षा,बाल अपराध,मानव तस्करी, वर्तमान में सोशल मीडिया जैसे फेसबुक, इंस्टाग्राम,ट्विटर तथा व्हाट्सअप के माध्यम से होने वाले अपराधों, ऑनलाइन लेन-देन में सतर्कता बरतने,अनजान लिंक, फर्जी कॉल या ईमेल बचाव, बैंकिंग डिटेल्स, OTP व पासवर्ड साझा न करने के बारे में जानकारी देने के साथ साथ यातायात के नियमों के सम्बन्ध में, उत्तराखण्ड पुलिस एप, डायल 112 व साइबर हेल्प लाइन नम्बर-1930 के बारे में विस्तृत जानकारी दी ।

छात्र छात्राओं के बीच जागरूकता सम्बन्धी फोटो/पम्पलेट का वितरण कर सभी बच्चों को अपने घर में,आस-पास के लोगों को जागरूक करने व जागरूकता पम्पलेट को गांव के पंचायत भवन, रास्तों व सार्वजनिक स्थलों में चस्पा करने हेतु प्रेरित किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *